श्री मतंगेश्वर धाम में मनी शिव भक्त राजा राम की शान में दीपावली उत्सव, संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता (स्वामीजी) की रिपोर्ट

0
324

खजुराहो – आज खजुराहो में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर के शिलान्यास के पश्चात पूरे दिन उत्सव का माहौल रहा। इसी कड़ी में सूर्यास्त होते ही भक्तों का भगवान मतंगेश्वर मंदिर के प्रांगण में श्री गणपति जी एवं मतंगेश्वर मंदिर में दीप प्रज्वलित कर संध्या कालीन उत्सव की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अयोध्या मंदिर से जुड़ीं समाज सेविका श्रीमती सुधा चौबे, श्री मतंगेश्वर बुंदेलखंड निधि बैंक की श्रीमती वर्षा चतुर्वेदी, फ्रांस की समाज सेविका डॉक्टर एलेना लेजल, हॉलेंड के योग विशेषज्ञ इवेन जोल्वा, कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंडित सुधीर शर्मा ने प्रथम पंच द्वीप भगवान मतंगेश्वर महादेव के चरणों में प्रज्वलित किये।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा चौबे ने अपने अयोध्या मंदिर से जुड़े अनुभवों के बारे में बताया कि 1989 में जब इस आंदोलन के प्रमुख पुरोधा श्री आडवाणी जी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी, सुश्री उमा भारती जी का आगमन छतरपुर हुआ था उस समय मै विश्व हिंदू परिषद की विभाग महिला प्रमुख थी। आज मेरे जीवन का सबसे उत्साहित दिवस है क्योंकि में अपने पुत्र तुल्य सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा के संसदीय क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण दिवस पर उपस्थित हूँ। तथा श्रीमती चौबे जी ने इस सफल कार्यक्रम के लिए पंडित सुधीर शर्मा, श्री अनुपम गुप्ता, श्री राजकुमार गंगेले, कुमारी खुशी राजे एवं सभी उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को अपना साधुवाद दिया। भगवान मतंगेश्वर मंदिर में महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विनोद गौतम डायमंड कंपनी के मेनेजर श्री मुकेश दत्ता, भाजपा नेता दिनेश गौतम, चार्ली राजा, कांग्रेस नेता विक्की वघेल, शेलेन्द्र यादव, जैन समाज से योगेश जैन, राकेश जैन, मनीष जैन, ऋषभ जैन, व्यापार संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनी, परवेंद्र अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सेन समाज के जिला नेता श्री राजू सेन, मतंगेश्वर समिति से श्री परशुराम तिवारी, विजय रजक, महेश रैकवार, मोनू श्रीवास, दिनेश विश्वकर्मा वीरू सीगोत तथा हाई राइस फिटनेस क्लब एवं खजुराहो डेवलोपमेन्ट एशोसिएशन का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here