आबकारी विभाग ने छापामारी कर पकड़ी बड़ी मात्रा में अवैध शराब, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
260

दिनांक 06.08.2020 को कलेक्टर राजिव रंजन मीना जी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिल जैन के मार्गदर्शन अबैध मदिरा बिक्रयए परिवहन में चलाये जा रहे बिशेष अभियान के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एल साहू के नेतृत्व में छापा मार कर रेशमी साकेत निवासी नवजीवन बिहार के यहाँ से 05 लीटर हांथभट्ठी शराब एवं 100 किलोग्राम महुआ लाहन – पप्पू साकेत निवासी नवजीवन बिहार के यहाँ से 02 लीटर हांथभट्ठी एवं 40 किलोग्राम महुआ लाहन,सुनीता साकेत निवासी नवजीवन बिहार के यहाँ से 50 किलोग्राम महुआ लाहन महेन्द्र साकेत निवासी बलियरी के यहाँ से 02 लीटर हांथभट्ठी शराबए जमुना साकेत निवासी कचनी के यहाँ से 05 लीटर हांथभट्ठी शराब ओमप्रकाश भारती निवासी कचनी के यहाँ से 15 किलोग्राम महुआ लाहनए छोटे लाल साकेत निवासी कचनी के यहाँ से 30 किलो ग्राम महुआ लाहनए अनिल वियार निवासी खुटार के यहाँ से 30 किलो ग्राम महुआ लाहन सुनीता साकेत निवासी खुटार के यहाँ से 02 लीटर हांथभट्ठी शराब एवं मनकुहरी बियार निवासी खुटार के यहाँ से 50 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया जा कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 ;1 के तहत कुल 10 प्रकरण बनाये गये। कुल जप्ती 16 लीटर हांथभट्ठी शराब एवं 315 किलो ग्राम महुआ लाहन।कुल कीमत 17150 रुपये। सहयोगी दल में श्वेता सिंह आबकारी उप निरीक्षक शीवेन्द्र सिंह परिहार,आबकारी मुख्य आरक्षक,रामनरेश साहू,भास्कर दत्त राल्ही,बहादुर सिंह गोंड़ आबकारी आरक्षकों का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here