एसडीएम बी बी पाण्डेय की अध्यक्षता में साँची दुग्ध संग्रहण केंद्र के प्रबंधक व दूध समितियों के सचिवों के साथ हुई अहम बैठक अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
81

दूध शीत केंद्र पुनः संचालित करने के लिये हुई बैठक

अजयगढ़ में संचालित साँची का बुंदेलखंड दूध संग्रहण केंद्र एक सितंबर से खुलेगा -प्रभारी प्रबंधक
आर के सुगंध

अजयगढ़ = जनपद सभागार में एसडीएम श्री बी बी पांडे की अध्यक्षता में साँची के सागर प्रबंधक संजय अहिरवार, प्रभारी प्रबंधक आर के सुगंध एवं पन्ना प्रभारी एसएस नरवरिया और दूध समिति के सचिवों के साथ दूध प्लांट को पुनः चालू करने के लिए बैठक की गई जिसमें सागर से आये प्रबंधक आर के सुगन्ध जी ने समितियो के सामने कहा कि दूध की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अजयगढ़ प्लांट अस्थाई रूप से बन्द किया गया था अगर समिति के लोग पुनः प्लांट सुचारू रूप से संचालन के लिए दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करते है तो दूध संस्थाओं का दूध लिया जाना प्रारंभ कर दूध शीत केंद्र संचालित किया जा सकता है प्रबंधक आगे बताते है कि दूध संस्थाओं से वाहनों के माध्यम दूध का संकलन 10 से 11 बजे तक
ही लिया जाएगा स्वयं के वाहनों से दूध लाने पर नही लिया जाएगा दूध का सेम्पल 24 घण्टे तक सुरक्षित रखा जाएगा । कोई भी दूध संस्था के सदस्यो के अलावा किसी से न ले दूसरे से लेते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी प्रत्येक संस्था उचित मापदंड का ही दूध क्रय करे यदि दूध मिलावटी व अपमिश्रित पाया जाता है तो एसडीएम अजयगढ़ को अवगत करा कर संस्था को बंद कर दिया जाएगा इन सभी शर्तो के साथ शीत केंद्र संचालित किया जाएगा जिस पर समस्त सचिवों ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति दर्ज की और अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर अधिकारी ने कहा कि 3 लोग आप चुन ले जो प्लांट में रह कर दूध की गुणवत्ता को प्रतिदिन देखेंगे परखेंगे जानकारी के अनुसार अजयगढ में सांची बुंदेलखंड दूध संग्रहण केंद्र ने अजयगढ़ की समितियो को पिछले माह की 28 तारीख को दूध संग्रहण केंद्र बन्द करने के आदेश दिए गए थे बैठक के बाद समितियो के पास एक मौका है जिसमे दिशा निर्देशो का पालन करते हुए दूध क्रय कर शीत केंद्र सुचारू रूप संचालित हो सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here