बिजनौर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम फतनपुर गत रात्रि अचानक भरभराकर गिरे मकान के मलबे में दबकर परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में विजय सिंह, रामकुँवर, विजय सिंह की पुत्री ममता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जहाँ पर उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम फतनपुर निवासी विजय सिंह पुत्र रामकुँवर परिवार के साथ अपने मकान में सो गए। करीब रात्रि 11 बजे वह अपना मोबाइल चला रहे थे कि उन्हें अपने मकान की बीम निकलते हुए दिखाई दिए। बच्चों को उठाने की कोशिश की तो मकान उनके ऊपर ही आकर गिर गया। जिसके मलबे में पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार को गांव वालों की मदद से रात्रि में निकाला गया। बड़ी लड़की ममता 19 वर्ष की हालत गंभीर है, जिसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। मकान गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हडकंप मच गया और लोग आनन-फानन में मौके की तरफ दौड़े। ग्रामीण राहत बचाव कार्य में जुट गए और घायल परिजनों को मलबे से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...