भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा के प्रयासों से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात, संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता(स्वामी जी) की रिपोर्ट

0
376

खजुराहो के माननीय सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश श्री विष्णुदत्त शर्मा जी के प्रयासों से, केंद्रीय परिवहन मंत्री श्रीमान नितिन गडकरी जी ने खजुराहो-प्रयागराज वाया अजयगढ़ को राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मलित करने एवं एन-एच को चौड़ा करने का आश्वासन दिया।

खजुराहो सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त जी शर्मा द्वारा केंद्रीय परिवहन मंत्री श्रीमान नितिन गडकरी जी को दिनाँक 17 जुलाई 2020 को पत्र लिखकर, खजुराहो से वाया अजयगढ़, कालिंजर होते हुए प्रयागराज तक राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मलित करने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 75 एवं वर्तमान के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के पन्ना से सकरिया मार्ग को चौड़ा करने की माँग करते हुए, पत्र लिखा गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय परिवहन मंत्री श्रीमान नितिन गडकरी जी ने अर्धशासकीय पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए लेख किया था कि खजुराहो से कालिंजर प्रयागराज वाया मड़ला, झिन्ना अजयगढ़, सिंहपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की नीति को, भारत सरकार के परामर्श से अंतिम रूप दिया जा रहा है। नए दिशानिर्देश, मापदंड को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के प्रस्ताव पर कार्य किया जाएगा, इसके अलावा सांसद श्री शर्मा द्वारा सतना बैरियर से सकरिया खंडमार्ग को चौड़ा करने के लिए लेख किया गया था। इस खंडमार्ग में मार्ग, सकरा होने के कारण तथा यातायात अधिक होने से आए दिन, दुर्घटनायें घटती रहती हैं, जिसको सांसद महोदय श्री शर्मा द्वारा, गंभीरता से लेते हुए लेख किया गया था। इस पर केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री गडकरी जी ने स्पष्ट किया है कि सतना बैरियर से सकरिया मोड़, खंड का चौड़ीकरण कार्य वर्तमान में जारी दो लेन बमीठा से सतना, कॉन्टैक्ट (कुल लंबाई 97.84 किलोमीटर) में शामिल है। उक्त खंड भाग पर वन भूमि का डायवर्सन कराकर इस कार्य को पूर्ण कराने का कार्य किया जा रहा है।

निश्चित तौर पर इन मार्गों के निर्माण से दुर्घटना रहित आवागमन सुलभ होने के साथ-साथ बहुत कम समय में संसदीय क्षेत्र के पन्ना एवं छतरपुर के लोगों को सतना- प्रयागराज(इलाहाबाद), झाँसी- खजुराहो, चित्रकूट आदि प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं सामरिक महत्व के क्षेत्रों का आवागमन सुगम हो जायेगा। जिससे निश्चित रूप से इस पिछड़े क्षेत्र के विकास की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। सांसद श्री शर्मा की संसदीय क्षेत्र के चहुँमुखी विकास की भावना को दृष्टिगत रखते आवागमन की सुदृढ़ व्यवस्था के प्रमुख प्रकल्पों में, इन अधोसंरचनाओं के विकास में संवेदनशील होने के लिए क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने, केन्द्रीय परिवहनमंत्री श्रीमान नितिन गडकरी जी एवं अपने लोकप्रिय सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here