संख्या बढ़ कर हुई 80 ग्राम पंचायत सिंहपुर में कुल हुए मरीज 15
अजयगढ़। बीते दो दिन में कोरोना का कहर लगातार जारी है विगत दिवस 12 संक्रमित मरीज अजयगढ़ तहसील में मिले थे जिसमें 8 कोरोना संक्रमित ग्राम सिंहपुर के थे आज 7 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है वह सभी संक्रमित मरीज ग्राम सिंहपुर के रहने बाले है सिंहपुर में एक 53 वर्षीय एक 30 वर्षीय एक 22 वर्षीय,65 वर्षीय 10 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए एवं एक 35 वर्षीय व एक 25 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई इस तरह से दो दिनों में ग्राम सिंहपुर में कोरोना ने विकराल रूप दिखाया और 15 केश सामने आए जिसमे से एक ही परिवार के 7 लोगो की कल ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ग्राम सिंहपुर के हालात बिगड़ते जा रहे है जिस तरह से ग्राम सिंहपुर में केश मिल रहे है इस तरह से पूरे गांव की सेम्पलिंग की नोवत आ गई है पूरे गांव की सेम्पलिंग होने से ओर केश निकल सकते है क्योंकि गांव में 15 लोगो के संपर्क में अनेक लोग आए होंगे इनके प्रथम कॉन्टेक्ट एवं सेकेंड कॉन्टेक्ट की ट्रेवल हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग बनाने में लगा हुआ है यहा पे एक गांव में एक साथ इतने केश मिलना प्रशासन व स्थानीय लोगो की चिंता का विषय है ग्रामीण लोग इस तरह से निकल रहे केसों से चिंतित है जिले से जारी हेल्थ बुलेटिन के आधार पर अब तक कोरोना संक्रमितो की संख्या 394 हो गई है जिसमे 301 लोग स्वस्थ हो चुके है वही अजयगढ़ मे मरीजों की संख्या 80 पहुंच गई है जिसमे 57 लोग स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके है बाकी मरीजों का इलाज जारी है