जबलपुर में आयोजित महाकौशल प्रान्त की बैठक में महकौशल प्रांत के प्रवास पर आये, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री, माननीय मिलिन्द जी परान्डे ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए, प्रांतटोली, विभागमंत्री/विभाग संगठनमंत्री जिला व प्रखंड के कार्यकर्ताओ को, संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में वर्तमान परिस्थितियों में कार्यपध्दति से अवगत करवाया।
संगठनतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से, कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
बैठक में महाकौशल प्रान्त के प्रांताध्यक्ष, माननीय लक्ष्मण सिंह जी ने बताया कि विहिप के द्वारा कार्यक्रमों को कुशलतापूर्ण तरीके से सतत कार्य किये जा रहे हैं। आन्दोलन और हिन्दू समाज की एकजुटता से भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ है। आंगें चुनौतियो का सामना करने के लिये तैयार रहने पर जोर दिया। प्रांतमंत्री श्रीमान राजेश तिवारी जी ने जिलों की बैठक करके, आगामी कार्यक्रमो पर ध्यान देने की बात कही।
बैठक में मध्यक्षेत्र के क्षेत्रमंत्री, माननीय राजेश जी तिवारी व केंद्रीय सहमंत्री गौरक्षा के माननीय लालबहादुर सिंह, क्षेत्र सेवा प्रमुख श्रीमान राकेश जी अग्रवाल, महाकौशल प्रान्त के प्रान्त संगठनमंत्री श्रीमान सुरेंद्र सिंह जी चौहान, प्रान्त सहमंत्री श्रीमान ललित जी पारधी, प्रान्त कोषाध्यक्ष श्रीमान आलोक सिंह जी, प्रान्त सहकोषाध्यक्ष श्रीमान रमेश जी श्रीवास, मातृशक्ति की क्षेत्र सहसंयोजिका श्रीमती सुनीता जी गर्ग, प्रान्त संयोजिका श्रीमती मालती जी रैकवार, सतना विभाग के विभाग संगठनमंत्री श्रीमान आलोक जी शर्मा और विभागमंत्री श्रीमान रामजी गुप्ता, मंडला और बालाघाट विभाग के विभाग संगठनमंत्री श्रीमान अवधेश सिंह जी, सागर विभाग के विभागमंत्री श्रीमान श्रीराम जी पटेल, छिंदवाड़ा विभाग के विभागमंत्री श्रीमान मायाराम जी सनोडिया, छतरपुर विभाग के विभागमंत्री श्रीमान अनुपम गुप्ता जी, जबलपुर विभाग के विभागमंत्री श्रीमान संतोष जी चौबे सहित, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

