अजयगढ़ । आज दिनाँक 27 सितंबर 2020 को अजयगढ़ तहसील ग्राम पंचायत हरदी के प्रतिष्ठित परिवार श्री बाबूलाल सर्मा के ज्येष्ठ पुत्र जाने माने अधिवक्ता संजय शर्मा का छतरपुर में अचानक हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया उनकी उम्र लगभग 48 वर्ष बताई जाती है मृतक अधिवक्ता संजय शर्मा हसमुख स्वभाव के आमजनता से मिलान सार व्यक्ति थे जो आम लोगो मे काफी लोकप्रिय थे अजयगढ़ अधिवक्ता संघ के सचिव पद पर थे उनके आकस्मिक निधन का समाचार सुनते ही अजयगढ़ नगर सहित अधिवक्ताओं एवं राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई
उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव हरदी में 28 सितंबर को किया जाएगा ।
