दीवारों पर बच्चों ने उकेरी बाघ भालू और मोर
वन प्राणी सप्ताह के तहत पन्ना टाइगर रिजर्व के अमानगंज बफर रेंज कार्यालय में वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दीवारों पर कई प्राणियों के चित्रों को उकेरा किसी ने बाघ बनाया तो किसी ने भालू और मोर बनया वॉल पेंटिंग को लेकर बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बच्चों द्वारा पूर्व से ही तैयारियां कर ली गई थी वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता को लेकर रेंज कार्यालय भवन की एक दीवार को सफेद रंग से बताया गया था सुबह करीब 10:00 बजे से बच्चों ने यहां अपने अपने मनपसंद के बन प्राणियों की पेंटिंग बनाना शुरू की तेज धूप के बाद भी पेंटिंग को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था दीवार पर कोई पेड़ बना रहा था तो कोई बाघ किसी ने भालू बनाया तो किसी ने मोर दीवार पर अन्य कई प्राणियों के चित्र बनाये गये जिसमें हाथी खरगोश तोता बारहसिंघा चूहा और कई पेड़ पौधों के भी चित्र बनाए गए जिसमें वन विभाग के अधिकारी भी सम्मिलित हुए और पत्रकार गण बंधु भी उपस्थित रहे