रीवा -थाना सिंहपुर जिला सतना में राजपति कुशवाहा के हत्या के मामले में थाना प्रभारी विक्रम पाठक आरक्षक आशीष सिंह पर हत्या का मामला धारा 302 का मुकदमा दर्ज कराने के लिए एवं परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा देने एवं मृतक के परिवार को एक व्यक्ति को नौकरी देने के संबंध में मुख्यमंत्री को कलेक्टर रीवा के माध्यम से जेपी कुशवाहा विंध्य सब्जी उत्पादक किसान संघ के संयोजक ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा,अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, ओबीसी महासभा, कुशवाहा मौर्य मित्र परिषद ,ऑल इंडिया महापद्मा नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन ,अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्री महासभा रीवा, सरदार सेना रीवा, साहू समाज रीवा, अखिल भारतीय कोली कोरी संघ रीवा, श्री महात्मा ज्योतिबा फुले समिति रीवा, जन सरोकार सेवा समिति रीवा के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रुप से बद्री कुशवाहा ,जेपी कुशवाहा, राजन वर्मा ,बीएल सेन, पप्पू कनौजिया, ओबीसी दिनेश सिंह,कमलेश कुमार, उमाशंकर कुशवाहा, राज धर सेन, जानकी सेन ,प्रभात वर्मा, दिनेश डायमंड, अनिल कुशवाहा, कौशलेंद्र कुशवाहा, गुरु चरण बौद्ध, राम विश्वास कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, गतिलेस कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, श्रवण कुशवाहा, निखिल, अमन पुष्पेंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे ।
