थांदला-ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी थांदला द्वारा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि हमें देश के महापुरुषों पर गर्व है, जिनके द्वारा हमें आजादी मिली, महात्मा गांधी के बताए अहिंसा के मार्ग में हमें चलने की आवश्यकता है,तो वहीं लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान-जय किसान के नारों के साथ देश को सार्थक बनाने के लिए हमें प्रयत्नशील रहना है। इनके कार्य को आगे बढ़ाना है और इनके बताए मार्ग पर चलना है। ताकि हमारा देश समाज प्रगति की ओर अग्रसर रहे। देश को महत्वपूर्ण योगदान जिस प्रकार हमारे महापुरुषों ने दिया है हम भी देश के प्रति कुछ देने का भाव रखें। इस अवसर पर ब्लॉक व जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, मीडिया प्रभारी विकास रावत,युकां नेता राजेश गेंदाल डामोर,पार्षद आनंद चौहन,कमालुद्दीन शेख, सुधीर भाबोर,रूसमाल मैड़ा, सरपंच रालू वसुनिया,जयसिंह वसुनिया,रमेश खड़िया, मुकेश भाबोर,रमेशअड़,हरिश पंचाल,शंम्भूसिंह डामोर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का आभार महेंद्र लाला नागर ने माना।

