हाथरस गैंगरेप के आरोपिओ को फासी देने रीवा में लोगों ने दिखाया आक्रोश,मनीषा को नम आँखों से सभी ने दी श्रद्धाजंली, संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
301

रीवा
मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना हाथरस गैंगरेप में पीड़िता के मौत के बाद पूरे देश में लोगों ने सड़कों पर उतर कर जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया । पीड़िता को न्याय दिलाने एवं आरोपियों को फांसी देने के लिए कई सामाजिक संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया । संगठनों में मुख्य रूप से
अखिल भारतीय ओबीसी महासभा,सरदार सेना, ओबीसी महासभा ,युवा एकता कल्याण संघ सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने स्वामी विवेकानंद पार्क रीवा में बहन मनीषा को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी समाजसेवियों ,माताओ,बहनों , विशेषकर युवाओ ने बहन मनीषा को नम आँखों से श्रद्धाजंलि अर्पित की ,सभी ने एक स्वर में बहन मनीषा हम शर्मिन्दा है,तेरे कातिल अभी जिंदा है, बहन मनीषा को न्याय दो,न्याय दो के नारों के साथ कैंडल मार्च निकालकर शिल्पी प्लाजा में संयुक्त रूप से सभी समाजसेवियों ने अपराधियों को जल्द से जल्द फाँसी देने की मांग की और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दिनेश डायमंड,ओबीसी दिनेश सिंह , पप्पू कनौजिया ने सभी समाजसेवियों और अन्य संगठनों के लोगो का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जिस तरह आप सभी हमारे एक आह्वान पर एकत्रित हुए और बहन मनीषा वाल्मिकी के न्याय की लड़ाई में में शामिल हुए निश्चित रूप से जल्द से जल्द सभी अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और बहन मनीषा को न्याय मिलना चाहिए। नहीं तो सभी संघटन मिलकर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।सैंकड़ों लोगों ने शांति पूर्वक बहन मनीषा को न्याय दिलाने के लिए सभी संगठन के लोग
श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश जताया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here