हनुमना – हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अटरिया में एक अधेड़ की लाश मिलने से जहां सनसनी फैल गई वही लाश का शिनाख्त न होने से पुलिस ने पंचनामा तैयार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं शव विच्छेदन के बाद शव का फोटो व कपड़े शिनाख्त के लिए जप्ती बनाकर शव को जमीन में दफन करवा दिया
उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर की
शाम हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अटरिया के शिव शंकर गुप्ता की दुकान के बगल में एक तकरीबन 45 से 50 वर्ष के अधेड़ की लाश लोगों ने देखी देखते ही जहां आसपास में सनसनी फैल गई वहीं लोगों ने हनुमना पुलिस को सूचना दी सूचना पर हनुमना थाना प्रभारी एएसआई संतोष सिंह चौहान प्रधान आरक्षक मन विश्राम वर्मा तथा आरक्षक क्रमशः दीपक मिश्रा व अजीत बहेलिया के साथ पहुंच कर पहले आसपास के क्षेत्र में पतासाजी की लेकिन जब किसी भी प्रकार का उप तलाश के बारे में सेना के सामने मिलने पर शव का पंचनामा तैयार कर शव को विच्छेदन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना भेजा जहां 3 अक्टूबर को शव विच्छेदन के बाद पुलिस को सौंप दिया गया पुलिस ने शिनाख्त के लिए मृतक का वस्त्र एवं फोटो सुरक्षित कर उसको जमीन में दफना कर अंतिम संस्कार कर दिया गया बताया जाता है कि प्रथम दृष्टया शव को देखकर लगता है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त रहा होगा शव के अंतिम संस्कार में वाहन कर्मचारी संघ हनुमना के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता की अहम भूमिका रही