मनिकवार पुलिस चौकी मे नहीं है कोई जिम्मेदार अधिकारी, संवाद न्यूज के लिए शैलेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट

0
504

नाम के लिए बनी है मनिकवार पुलिस चौकी,नहीं है कोई जिम्मेदार अधिकारी

रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी मनिकवार को शासन प्रशासन से आज भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाई है यहां की चौकी की न तो कोई अपना स्वयं का भवन है न बाउंड्री वॉल और न ही एमरजेंसी वाहन मनिक वार चौकी जब से चालू की गई आज दिनांक तक किराए के मकान में संचालित है पहले एक साहू के मकान में चल रही थी जो बहुत ही जर्जर हो चुका था अब तीन वर्ष से आयुर्वेद अस्पताल के डॉक्टर का आवास डाक्टर न पदस्थ होने के कारण खाली पड़ा था उसमे चल रही है लेकिन वह भी बिल्डिंग की पूरी छत टपकती है लेकिन किसी प्रकार से पुलिस बल अपना जान जोखिम में डालकर डिउटी कर रहे हैं यही कारण है कि इस चौकी में रहने के लिए तैयार नहीं है आज करीब दो महीने लगभग हुआ एक थानेदार साहब आए और मुस्किल से 10-20 दिन डियुटी करने के बाद मनिकवार में पदस्थ मुंशी से यह कहकर चले गए कि मै भोपाल तीन दिन की ट्रेनिंग देने जा रहे हैं 22 या 24 दिन हो गए यही नहीं आज करीब चार दिन लगातार हो गए चौकी मुंशी भी गायब हो गए यह बात बताते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज कुमार सिंह तिवारी ने बताया कि मनिकवार चौकी में एक जमीनी एप्लीकेशन देने रीवा से मनिकवार गए थे वहां मौजूद होमगार्ड के जवान महेंद्र सिंह ने बताया कि आज तीन चार दिन हो गए हमको मुंशी जी ने नाईटी डियुटी में लगाकर चले गए तब से रात में हम अकेले डिउटी करते हैं और दिन में अकेले जनार्दन द्विवेदी केवल दो होमगार्ड जवान चार पांच दिन से चौकी की जवाबदारी लिए बायठे है तिवारी जी कहते हैं कि यदि पुलिस चौकी मनिकवार का रिकार्ड खंगाल जाए तो पता चलेगा कि थाना मनगवां में अधिक अपराधिक मनिकवार चौकी के है इसका कारण जबावदार प्रभारी मनिकवार में न होने से मजबूरन मनिकवार चौकी क्षेत्र की जनता मनगवां थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here