वाणिज्य कर मंत्री के मुख्यातिथ्य मे पुलिस कर्मियों को मिला आवास,संवाद न्यूज के लिए टीकमगढ़ से जमील खांन की रिपोर्ट

0
122

वाणिज्य कर मंत्री ने नव र्निमित पुलिस आवासों का किया लोकार्पण

प्रदेश शासन के वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने पुलिस लाईन परिसर टीकमगढ़ में नव निर्मित 60 आवासों का लोकार्पण एवं तीन थानों का शिलान्यास किया। इसके तहत पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम, भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत 7 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से निर्मित 12 अधिकारी आवास तथा 48 कर्मचारी आवासों का लोकार्पण किया गया। साथ ही 94-94 लाख रूपये की लागत से देहात, कुड़ीला एवं दिगौड़ा में बनने वाले अर्धशहरी थानों का शिलान्यास किया, ये थाने एक वर्ष में बनकर पूर्ण हो जायेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला, जिला पंचायत के अध्यक्ष पर्वतलाल अहिरवार, जनप्रतिनिधि, आईजी सागर एसके सक्सेना, डीआईजी छतरपुर , एसपी अनुराग सुजानिया, एडीएम एसके अहिरवार, एसडीएम टीकमगढ़
सीपी पटेल तथा संबंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मंत्री श्री राठौर ने कहा कि पुलिस निरंतर कठिन परिस्थितियों में कार्य करती है। उनकी जरूरत और सुविधाओं का ध्यान रखना शासन का कार्य है, जिससे वे पूरी लगन और समर्पण से बेहतर कार्य कर सकें। उन्होंने बताया कि शासन इस दिषा में निरंतर प्रयासरत है जिसके तहत आवासीय भवनों का प्रथम फेज पूर्ण हो चुका है तथा दूसरा और तीसरा फेज शीघ्र पूर्ण होगा। इससे पुलिस कर्मियों को बेहतर आवास और कार्यालय उपलब्ध हो सकेंगें, जिससे वे और कुषलता से कार्य कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here