थांदला झाबुआ जिले के हर नगर गांव में इस वर्ष 15 नवंबर को जनजाति गौरव भगवान बीरसा मुंडा की जयंती 15नवमबर को मनाई जाऐगी जनजाति समाज द्वारा मनाया जाएगा इस समय 8 नवंबर से प्रत्येक गांव में बाइक रैली एवं जनजाति समाज के प्रमुख प्रभारी के नेतृत्व में पैदल भी गौरव दिवस मनाने का जनजागृति अभियान प्रारंभ है इसमें विशेष रूप से अंग्रेजों से लड़ने वाले वीर योद्धा बिरसा मुंडा की जन्म जयंती समारोह को हर नगर हर गांव में सभी देव स्थानों पर पुजा पाठ कर व्यापक रूप से मनाए जाने का आयोजन किया जाएगा जिस संबंध में जनजाति समाज द्वारा झाबुआ जिले के प्रत्येक गांव में जाकर के उक्त आयोजन को व्यापक रूप से मनाए जाने के लिए लोगों को जागृत किया जा रहा है विदित हो कि देश की रक्षा करने वाले इस महान भगवान बीरसा मुंडा ने अंग्रेजों से अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की ओर लडे को जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उन्हें याद करके उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा साथ ही इस अवसर पर युवा नेता जनजाति विकास मंच के प्रमुख संजय भाबर ओसिया माता हेड पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के दौलत भावसार आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बिरसा मुंडा के गौरव दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...