कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिन्दी प्रयोग स्वाभाविक होना चाहिये, बाध्यता नही : श्री बिमलेन्दु कुमार, निदेशक (कार्मिक), एनसीएल
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में सीएमडी सभागार से सिंगरौली नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 14वीं बैठक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई । इसकी अध्यक्षता एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेन्दु कुमार ने की |
इस बैठक में एनटीपीसी विंध्याचल, विंध्यनगर के कार्यकारी निदेशक श्री मुनीश जौहरी, एनसीएल से महाप्रबंधक/ विभागाध्यक्ष राजभाषा एवं सदस्य-सचिव, सिंगरौली नराकास श्री एस. एस. हसन, मुख्य महाप्रबंधक बीईएमएल श्री बासुदेव मिश्रा , महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एनटीपीसी विंध्यनगर श्री उत्तम लाल , कमाण्डेंट औ.सु बल (विंध्यनगर) श्री जयप्रकाश आजाद, मुख्य प्रबंधक एसबीआई, वैढ़न श्री शिवेन कृष्ण हंडू आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे । साथ ही, बैठक में सिंगरौली जिले में स्थित एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं के स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) व अन्य सरकारी संस्थानों के राजभाषा अधिकारियों ने भी भाग लिया ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एनसीएल के निदेशक कार्मिक श्री बिमलेन्दु कुमार ने कहा कि सिंगरौली परिक्षेत्र राजभाषा की दृष्टि से “क क्षेत्र” के अंतर्गत आता है, जहाँ शत प्रतिशत कार्य हिंदी में करना अपेक्षित है। श्री कुमार ने कहा कि सिंगरौली परिक्षेत्र में राजभाषा हिन्दी अधिकतर लोगों कि मातृभाषा भी है अतः बोलचाल एवं कार्यालयीन कार्यों में इसका उपयोग स्वाभाविक रूप से होना चाहिए | साथ ही उन्होने आह्वान किया कि बिना क्लिष्ट शब्दों का प्रयोग किए हुए हम सब दैनिक कार्यालयीन कार्यों को राजभाषा हिंदी में ही करें तथा औरों को भी इस हेतु प्रेरित करें |
इसके पूर्व सिंगरौली नराकास के सदस्य-सचिव, एनसीएल के महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री एस॰ एस॰ हसन ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया तथा नराकास के उद्देश्यों तथा सिंगरौली नराकास द्वारा राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए किए गए प्रयासों व कार्यों की विस्तार से चर्चा की ।साथ ही श्री हसन ने राजभाषा अधिनियम 1963 की धारा 3(3) तथा नियम-11 के अनुपालन के संवैधानिक पहलू पर प्रकाश डाला | उन्होने सभी संबन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा संबंधी प्रतिवेदन(रिपोर्ट) को क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय(मध्य), भोपाल एवं एनसीएल मुख्यालय में समय से भिजवाने की भी बात कही |
इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल, विंध्यनगर के महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री उत्तम लाल ने एनटीपीसी में राजभाषा उन्नयन हेतु किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी ।
इस दौरान पिछली बैठक में सभी की सहमति से तय किए गए कार्यवृत्त पर विस्तृत चर्चा की गई तथा विभिन्न सरकारी उपक्रमों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों से राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में बेहतरी के लिए सुझाव मांगे गए । साथ ही सभी प्रतिष्ठानों के संबन्धित अधिकारियों ने राजभाषा के प्रसार हेतु किए गए विशिष्ट कार्यों का ब्योरा भी दिया |
गौरतलब है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा गठित सिंगरौली नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) में सिंगरौली जिले में स्थित एनसीएल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बीईएमएल, एसबीआई, पोस्ट ऑफिस, सीआईएसएफ, बीएसएनएल तथा इंश्योरेंस कंपनियों सहित केंद्र सरकार के 22 कार्यालय शामिल हैं।