रामपुर पंचायत चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट भ्रष्टाचारियों ने मिलकर के लिख दी पूरी कहानी, अमानगंज से संवाद न्यूज ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

0
128

रामपुर पंचायत में बने शौचालय से लेकर सीसी सड़क में हुए जमकर के भ्रष्टाचार

गुनौर जनपद पंचायत क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और इस मामले में अधिकारियों की चुप्पी कई प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है जिस प्रकार से रामपुर पंचायत आए दिन भ्रष्टाचार में चर्चित रहती है उसी प्रकार से इस बार भी जो नाली निर्माण आरसीसी शौचालय के निर्माण हुए हैं इनमें यम करके भ्रष्टाचार हुआ है और जो जिम्मेदार अधिकारी हैं वह बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं इसी के चलते रामपुर पंचायत में कई सचिव आए और कई गए लेकिन भ्रष्टाचार करने में कोई कमी नहीं की जिसके चलते आए दिन भ्रष्टाचार की सुर्ख़ियों में छाई रहती है और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत में ऐसे कई फर्जी काम किए गए हैं कि जिन का बिल लगा कर के पैसा निकाल लिया जाता है और काम एक भी नहीं होता अधिकांश मामलों की जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद कोई कार्रवाई ना होना भ्रष्टाचार को गोरखधंधे का रूप दे रहे हैं जब सरपंच सचिव ने शौचालय से लेकर सीसी सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर निर्माण पूर्ण कर दिया और लाखों के बिल पास कर राशि को बंटाधार कर दिया जो रामपुर बस स्टैंड पर एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है जिसकी लागत राशि करीब ₹500000 की है जिस में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर पूर्णता तैयार कर दिया है और बाहर से डेंटिंग पेंटिंग कर राशि का अपहरण कर लिया है लेकिन शौचालय आज तक ग्रामीणों के उपयोग लायक नहीं हुआ है वही रामपुर निवासियों ने बताया की शासकीय विद्यालय के पास बनी सीसी सड़क में सरपंच सचिव व इंजीनियर की मनमानी के चलते सीसी सड़क में नाले की रेट से एवं लोकल सामग्री लगाकर सीसी रोड का निर्माण करवाया गया जो गुणवत्ता हीन हैं जो एक माह भी नहीं हुए के भ्रष्टाचारियों की पोले खुलने लगी एवं न्यू नाली निर्माण हुआ था वह नाली टूट कर ध्वस्त हो गई जिससे सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा जैसे की लोगों को आने जाने में दिक्कत होने लगी और पंचायत के ऊपर जमकर के ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जिसको लेकर के कई बार ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई मैं शिकायत दर्ज कराई और कहा श्रीमान जी हमारी पंचायत में यम करके भ्रष्टाचार हो रहा है जिसकी हम शिकार लेकर के आपके पास आए हैं जिसकी जांच की जाए और जो पैसा जिस चीज के लिए आता है वह काम अच्छी तरीके से करवाया जाए

इनका कहना है

आपके द्वारा जो मामला बताया जा रहा है वह मेरे संज्ञान में नहीं है मैं 3 दिन से बीमार पड़ा हूं जिस वजह से फील्ड पर नहीं जा सका वहीं इस मामले पर गुनौर जनपद सीईओ ओपी आस्ताना का कहना है कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी

अमोल सिंह यादव उपयंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here