एनसीएल की खदानो से सातवें दिन भी कोयला ट्रांसर्पोटिंग ठप्प रहा,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
237

सिंगरौली– संयुक्त ट्रांसपोर्ट संगठन मोर्चा के द्वारा रेट बढ़ाने की मांग को लेकरसातवे दिन भी कोयला ट्रांसर्पोटिंग ठप्प रहा। मोर्चा के अध्यक्ष राजेशसिंह की अध्यक्षता में विनोद सिंह कुरूवंशी राजेश अग्रहरिए वीरेंद्रसिंहए दीपू अजीत सिंह इत्यादि संगठन से अनपरा के गैबीनाथ यादवए लालसा रामसुमित गुप्त सुशील तिवारी इतिहास मोटर मालिक सहित बिना बैरियर पर एकमीटिंग रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एनसीएल केसमस्त परियोजना से उठने वाले कोयला डीओ के फ ार्म अपने लेटर पैड परसंशोधित भाड़े को लिखकर देगा सिर्फ उन्हीं डीओ का कोयला लोड होगा जिसमेंटेलर व बॉडी गाड़ी भी गंतव्य स्थान पर कोयला उठा सकेंगे। उक्त वार्ता सबमोटर मालिकों के समक्ष सर्वसम्मति से लिये गये निर्णया का सभी मोटरमालिकों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया।एसडीएम दुद्धी व सीईओ पिपरी ने ट्रांसर्पोटरो के साथ की बैठक चौकी रेनू सागर में प्रशासनिक पहल में एसडीएम दुद्धी सीईओ पिपरी एथानाध्यक्ष अनपराए एसआई रेनू सागर ने राजेश सिंह को फ ोन के द्वारा मोटरमालिक की तरफ से अपनी बात रखने के लिए आमंत्रित किया। जिसमें संयुक्तट्रांसपोर्ट संगठन मोर्चा में राजेश अग्रहरीए विरेंद्र सिंहए गैबी नाथलालसा राम प्रभुनाथ प्रमोद जायसवाल समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे ।ट्रांसपोर्टर के तरफ से राजेश्वरी पाठकए आरपीएल से खंडेलवालजी बीआरसीसीविकास अग्रवाल लैंको ट्रांसपोर्ट धीरेंद्र दुबेए एमटीसी आदि लोगों केरिप्रेजेंटेटिव मौजूद रहे। जिसमें खास यह रहा कि राजेश सिंह ने मोटरमालिकों के इस दुर्दशा का हाल ट्रांसपोर्टर की अनदेखी बढ़ते हुए डीजल केरेट पर भी भाड़ा कम करके देना एंट्री के नाम पर वसूली आदि चीजें जिसेसंज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने ट्रांसपोर्टरों को तत्काल आपसी मीटिंगकरके गाडिय़ों के पक्ष में भाड़ा को नेगोशिएट करके संतुष्ट करने का आग्रहकिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here