यादव महासभा के तत्वाधान में
मटैना माता धाम के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाई राधा अष्टमी
दमोह //जिले के जबेरा तहसील अंतर्गत ग्राम रोड में मटैना माता धाम के प्रांगण में हर्ष उल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा दमोह द्वारा राधाष्टमी कार्यक्रम मनाया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश यादव दादाजी जिनका दमोह जिले के ग्राम वासियों ने गर्मजोशी से स्वागत वंदन किया मां मटेरा धाम में हवन पूजन के पश्चात एक विशाल मंच के कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि जगदीश दादा जी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुएदादा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं आप सबके लिए जगाने आया हूं अपने हक और अधिकार के लिए आप स्वयं लड़ना सीख जाओ हमें अपना अधिकार चाहिए मैं लगातार आप सभी के बीच में आता रहता हूं आपको आपकी जनसंख्या के हिसाब से हिस्सेदारी दिलाना चाहता हूं मैं लगातार पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष कर रहा हूं आपके गांव का भी मैं आवाहन करता हूं कि आप भी अपनी लड़ाई आप स्वयं घड़ी लगातार पिछड़े वर्ग के साथ धोखा किया गया है पर अब बर्दाश्त नहीं होगा आपको जागना होगा आपको लड़ना होगा आपको घरों से निकलना होगा मैं जो संघर्ष कर रहा हूं उस संघर्ष में आपका जीवन नहीं देखना चाहता हूं मैं आपके लिए सफलता देखना चाहता हूं प्रत्येक जाति को उसकी जनसंख्या के हिसाब से हिस्सेदारी मिलना चाहिए जगदीश दादा लगातार पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष करते हैं अभी हाल ही में छतरपुर जिले में कमलेश यादव को न्याय दिलाने के लिए एक विशाल जंगी प्रदर्शन किया था वही पन्ना जाकर एक लोधी समाज की महिला को न्याय दिलाने के लिए पन्ना जाकर महिला को न्याय दिलाने की हुंकार भरी आदरणीय दादा जगदीश यादव ने समस्त यादव समाज का आव्हान किया कि अगर कहीं कुछ गलत होता है किसी के साथ अन्याय होता है किसी पिछड़े को दलित को आदिवासी को किसी भी वर्ग को कहीं पर सताया जाता है तो यादव समाज सर्वप्रथम उन्हें न्याय दिलाने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आए हमारी रगों में परोपकार त्याग तपस्या भरी पड़ी हुई है हम भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं हमें सदा न्याय के पथ पर चलना है राधा अष्टमी के पावन दिन पर एक संकल्प भी दिलाया कि रुकमणी मंदिर में हमें पुनः माता रुक्मणी की मूर्ति जो संग्रहालय में रखी हुई है उसे मंदिर में विराजमान करना है इसके लिए सभी का आवाहन किया इसी क्रम में युवा प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने भी अपनी बात रखी और युवाओं का आह्वान किया समाज के लिए एक रहकर कार्य करने के लिए संकल्प दिलाया यादव महासभा दमोह जिले के जिला अध्यक्ष परम यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष दमोह मुकेश यादव, युवा अध्यक्ष कृष्णा यादव, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष भागचंद यादव, जिला प्रवक्ता पवन यादव, कैमरी के मालगुजार, लालू यादव, प्रमोद यादव, सहित यादव समाज के अनेक प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति