हमीरपुर सरीला, //समाज को नशे की विभीषिका से बचाने के लिए सतत प्रयत्नशील भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के सयुंक्त तत्वाधान में चतुर्थ रविवार को मासिक महाआरती का आयोजन सल्लेश्चवर धाम , माझंखोर तहसील सरीला जिला हमीरपुर में 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के साथ
हजारों भक्तों की उपस्थिति में समपन्न किया गया!
समापन के पूर्व नगर में निकाली नशामुक्त सदभावना जनजागरण रैली!
महाआरती के शुभारंभ में कु.स्नेहलता व कु.यशी पाठक ने गुरूवर व माता के जयकारे लगवाये!
कार्यक्रम की समापन बेला पर संगठन की जिला सह सचिव प्रीति कुशवाहा ने कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम साधना पथ पर चल रहे हैं, गुरूवरश्री के सानिध्य में युग परिवर्तन की राह पर चल रहे हैं! हमें नशे मांस से मुक्त चरित्रवान समाज का निर्माण करने के साथ ही मानवीय कर्तव्यों- मानवता की सेवा, धर्म रक्षा, एवं राष्ट्र की रक्षा के संकल्प का निष्ठापूर्वक निवर्हन करना है! आपने कहा कि हमारे जितने गुरुभाई, बहन समाज में विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए सत्य धर्म की यात्रा तय कर रहे हैं, गुरूआज्ञा को धर्म और कर्म मानकर जनसेवा में सतत संलग्न है, उनसे बड़ा सौभाग्यशाली और कोई नहीं हो सकता है! भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश महासचिव इंद्रपाल सिंह ने कहा कि परम पूज्य गुरूवरश्री ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के रूप में तीसरी धारा किसलिये प्रदान की? इसलिए कि वर्तमान समय में राजनेता अपने पथ से भटक चुके हैं, जनता के शोषण और भ्रष्टाचार को ही उनहोने अपना लक्ष्य बना लिया है! चुनाव के समय शराब और पैसा बटवाना और चुनाव जीतना ही उनके लिए राजनीति बन गयी है! जबकि राजनीति की लगाम धर्मनीति के हाथों में होनी चाहिए और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी धर्मनीति को आधार बनाकर राजनीति को स्वच्छ बनायेगी! हमें गुरूवर जी के निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुए नशे मांस से मुक्त चरित्रवान व चेतनावान समाज का निर्माण करना है टीम प्रमुख जयंती राजपूत ने महिलाओं का आवाहन किया कि नारीजाति के उत्थान के लिए कमर कस ले! आज चारों ओर अन्यायी- अधर्मी घात लगाये बैठे है, जिन्हें सबक सिखाने के लिए एकता की जरूरत है! कयोंकि एकता में, संगठन में बहुत बड़ी शक्ति होती है! आपने कहा कि जब भी युग परिवर्तन हुआ है, नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है! भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धमेंद्र सिंह गौतम ने कहा कि गुरूवर जी अगला शिविर 13,14,15 अकटूबर 2021 को सिदाश्रम धाम पोस्ट- मऊ ,तहसील व्योहारी, जिला शहडोल (म.प्र.) में होने जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक लोग पहुंचकर गुरूवर जी के चिंतन का लाभ ले अंत में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हनुमान मिश्रा ने महाआरती में आये सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया! संचालक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीओम योगभारती ने किया!
महाआरती में हरी सिंह राजपूत, रामदेव यादव, आशुतोष तिवारी, पुष्पेंद्र यादव, अनंतराम शिवहरे, धीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, जुगुल किशोर पाठक, चुनूबाद कुशवाहा, हरीराम कुशवाहा, कामता प्रसाद गुप्ता, किशनलाल, नरेन्द्र सिंह, अनिल सेगंर, सुनील सोनी, आशीष सोनी, नारायन दास कुशवाहा, महेंद्र सिंह राजपूत, सुंदर लाल सिंह राजपूत, प्रताप सिंह, अजय शिवहरे, शिवकुमार प्रजापति, सुरेश श्रीवास, रामकिशोर प्रजापति, ओकांर प्रजापति, बृजेन्द्र प्रजापति, राकेश कुशवाहा, शकुन्तला कुशवाहा, नीतू मिश्रा, कविता कुशवाहा
सभी को शक्ति जल व महाप्रसाद वितरण किया
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...