दमोह वीर अहीर निर्माण सेना दमोह द्वारा कुंडलपुर रुक्मिणी मठ मे माँ की मूर्ति स्थापित की जाए जिसके सम्बन्ध मे जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपा, ज्ञापन मे उल्लेख किया गया कुण्डलपुर मे 4 फरवरी सन 2002 को रात्रि के समय मां की बेशकीमती मूर्ति चोरी की हुई थी जो 17 साल के बाद सांसद दमोह द्वारा अथक प्रयासों से सन 2019 को दमोह लाई गई मूर्ति दमोह संग्रहालय में रखी हुई है, मूर्ति 2 साल से दमोह आई हुई है फिर भी कुंडलपुर में स्थापित नहीं की गई यादव समाज की वीर आहीर निर्माण सेना ने कहा 27 दिसंबर 2021 तक मूर्ति को पुनः स्थापित किया जाए यादव समाज द्वारा 27 दिसंबर को भव्य आयोजन किया जा रहा है इसलिए महोदय से निवेदन है निर्धारित तिथि पर मूर्ति की स्थापना की जाए
इसी प्रकार समस्त हिंदू समाज द्वारा दमोह सांसद को ज्ञापन सौपा ज्ञापन मे उल्लेख किया गया की सुनील डबुल्या द्वारा हिन्दुओ की भावनाओं को आहत किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अन्य धर्म पंथ के लोग अपने तीर्थ स्थानों पर केवल अपने ही धर्म पंथी लोगों को दुकानें एवं स्थान दे देते हैं अन्य धर्मों के लोगों को दुकान, एवं लाभ नहीं मिल पाता , उसी प्रकार हिंदू धर्म तीर्थ स्थल पर केवल हिंदू धर्म के लोगों को लाभ एवं स्वतंत्रता का अधिकार हो, सुनील डबुल्या आदतन अपराधी है पूर्व मे इसके ऊपर 15-20 केस दर्ज है, जिसमे पूर्व मे हिंडोरिया टीआई से मारपीट, विद्युत विभाग में आगजनी, कर्मचारियों से मारपीट, 110 के तहत अपराध दर्ज है, यह कई बार हिंदुओं का घोर अपमान कर चुका है यह व्यक्ति शासकीय भूमि पर कब्जा किए हुए हैं, यह पूर्व में 2009 में मंदिर प्रांगण में जूते पहनकर फूल माला को बिखेर दिया एवं वहां के सदस्यों को को अपशब्द कहे ऐसे व्यक्ति को बांदकपुर की मंदिर संपत्ति में किस प्रकार लाभ दिया जा रहा है समिति भी संदेह के घेरे में है अतः मंदिर की कमेटी की जांच हो एवं कमेटी को भंग किया जाए ज्ञापन सौपने मे समस्त हिंदू समाज उपस्थित रही
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...