राणापुर/झाबुआ (संवाद news)
पत्रकार विकास परिषद की जिला स्तरीय साधारण सभा का आयोजन झाबुआ जिलें के राणापुर तहसील में एक निजी स्थान पर सम्भाग प्रभारी एम एल परमार व वरिष्ठ पत्रकार डॉ बी एम काबरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आयोजन का शुभारंभ अतिथियों ने प्रभु श्रीराम एवं जैनाचार्य जयंतसेन सूरीश्वरजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजन का कुशल संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार कवि सुरेश समीर ने अतिथियों का परिचय देते हुए अन्य स्थानों से आये पत्रकारों का शब्दों से स्वागत अभिनन्दन किया। युवा कवि अवि जैन ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद पर ओजस्वी कविता सुनाई वही सभी पत्रकारों को उपहार प्रदान किया।
अतिथी उद्बोधन देते हुए संभागीय प्रभारी एम एल परमार ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों की लड़ाई बड़े बड़े माफियाओं व गलत कार्य करने वाले दबंगों से हो रही है ऐसे में उनके खिलाफ साजिश होना भी स्वाभाविक है, इसलिए हम इस संगठन के माध्यम से सभी पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करते हुए उन्हें न्याय दिलाने के प्रयास करेंगे। उन्होंने पत्रकारों व उनके आश्रित परिजनों की सुरक्षा एवं जरूरत के लिये संगठन को 1 लाख 51 हजार रुपये की राशि भी दी। डॉ काबरा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रयास जरूरी है इसके लिए संगठन शासन प्रशासन पर निर्भर न होकर स्वयं सक्षम बन रहा है यह संगठन की ताकत है। सभा में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा एवं समकित तलेरा ने संगठन विस्तार में संख्या की अपेक्षा उत्कृष्ट पत्रकारों को जोड़ने पर बल दिया। पत्रकार पवन नाहर, आत्माराम शर्मा, मनीष वाघेला, कादर शेख, निलिमा डाबी आदि ने भी सम्बोधित करते हुए संगठन विस्तार एवं झोलाछाप डॉक्टरों की तरह पत्रकारों से सावधान करते हुए उसमें आवश्यक सुधारों पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर कुंदनपुर के वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र राठौड़ को तहसील अध्यक्ष की घोषणा करते हुए उनका पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वास्तु विशेषज्ञ महेश जैन, मनोहर सोनी, अन्नू जैन, गोलू सकलेचा, सलिम खान, तेजा गाहरी, राकेश डाबी आदि ने उपस्थित होकर सभी पत्रकारों का स्वागत किया। अंत में वरिष्ठ पत्रकार मनोहर सोनी ने उपस्थित परिषद का आभार माना।