#COVID19 महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट एरिया प्लान की मॉकड्रिल 10अप्रैल को,संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिर्पोट

0
279

व्यक्तियों के सर्वेक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त

रीवा – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बसंत कुर्रे ने आदेश दिये हैं कि मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के अन्तर्गत नोवल कोरोना वायरस बीमारी अधिसूचित की जा चुकी है। भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु दस अप्रैल को कंटेनमेंट एरिया प्लान की मॉकड्रिल आयोजित की जायेगी। मॉकड्रिल का आयोजन नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 13 में किया जायेगा। मॉकड्रिल में वार्ड क्रमांक 13 के मकान क्रमांक एक से 100 तक व्यक्तिवार सघन सर्वेक्षण किया जायेगा। उक्त सर्वेक्षण के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। मॉकड्रिल 10 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित की जायेगी।
कलेक्टर ने बताया कि सर्वेक्षण दल में व्याख्याता रमेश पाण्डेय, एएनएम श्रीमती आरती द्विवेदी, सफाई संरक्षक श्री धीरेन्द्र, होमगार्ड के सीडईआरएफ सचेन्द्र कोल मकान क्रमांक एक से 10 तक का सर्वेक्षण करेंगे। व्याख्याता बालेन्द्र पटेल, एएनएम श्रीमती सावित्री दुबे, संदीप भारती, होमगार्ड के एसडीईआरएफ सत्यनारायण साहू मकान नम्बर 11 से 20 तक का सर्वेक्षण करेंगे। व्याख्याता देवराज सिंह, एएनएम श्रीमती नीतू शुक्ला, मनोज भारती एवं होमगार्ड के एसके 104, दिलीप पाण्डेय मकान क्रमांक 21 से 30 तक का सर्वेक्षण करेंगे। व्याख्याता विजय शंकर अग्निहोत्री, प्रभारी वार्ड दरोगा बृजेन्द्र पाठक, एएनएम श्रीमती एसएन अंसारी तथा होमगार्ड के एसके 220 समयलाल वार्ड क्रमांक 31 से 40 का सर्वेक्षण करेंगे। यूएमएस डॉ. एलके गर्ग, सहायक राजस्व निरीक्षक प्रत्यूष कुमार सिंह, एएनएम श्रीमती मालती पाण्डेय तथा एसके 46 रमेश तिवारी मकान क्रमांक 41 से 50, एमएस विनय दुबे सहायक राजस्व निरीक्षक मोहम्मद शकील अंसारी, एएनएम श्रीमती सरोज मिश्रा तथा एसके 235 रामराज साकेत मकान क्रमांक 51 से 60 तक, व्याख्याता अखिलेश मिश्रा, राजस्व उप निरीक्षक रवि प्रकाश मिश्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अल्का द्विवेदी तथा एसके 346 शंभू प्रसाद पाण्डेय मकान क्रमांक 61 से 70 तक, यूडीटी अनिमेश त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक नीलेश चतुर्वेदी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अंजू मिश्रा तथा एसके 248 वीरेन्द्र सिंह मकान क्रमांक 71 से 80 तक, यूडीटी चंद्रशेखर मिश्रा, उपयंत्री मनोज सिंह, आशा श्रीमती निर्मला पटेल तथा एसके 320 राजमणि साकेत मकान क्रमांक 81 से 90 तक एवं सहायक यंत्री दिलीप त्रिपाठी, सहायक शिक्षक कमलेश द्विवेदी, आशा श्रीमती गिरजा सिंह एवं एसके 43 दीनानाथ साकेत मकान क्रमांक 91 से 100 तक व्यक्ति का सर्वेक्षण करेंगे।
उन्होंने बताया कि हेल्थ सुपरवाइजर शिवशंकर तिवारी दल क्रमांक एक से 5 के कार्यों का तथा हेल्थ सुपरवाइजर श्रीमती सुधा शुक्ला दल क्रमांक 6 से 10 के कार्य का सर्वेक्षण करेंगी। कलेक्टर ने बताया कि श्रीमती कामनी जैन, श्रीमती चंद्रकली गुप्ता, श्रीमती पूर्णिमा सिंह एवं श्रीमती प्रियंका सेन आशा को रिजर्व दल में रखा गया है। कलेक्टर ने बताया कि मॉकड्रिल के संचालन के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल अन्तर्राज्यीय बस स्टैण्ड नियंत्रण कक्ष रहेगा। नियंत्रण कक्ष की सभी व्यवस्थाएं नगर पालिक निगम के उपायुक्त एसके पाण्डेय करेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बसंत अग्निहोत्री मॉकड्रिल के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल का प्रशिक्षण आज 9 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से निर्धारित कंट्रोल रूम सरदार वल्लभ भाई पटेल अन्तर्राज्यीय बस स्टैण्ड में किया जायेगा।

कमलेश कुशवाहा, एमडी संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here