अजयगढ़ मे निकाली गई विशाल चुनरी यात्रा, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग हुऐ शामिल, अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
166

अजयगढ़ में निकाली गई  विसाल चुनरी यात्रा 

माँ महेश्वरी माता को इक्यावन मीटर लंबी चढ़ाई और कन्या पूजन हुआ

अजयगढ़ में गत वर्ष की भांति इसवर्ष भी नवरात्रि पर्व पर माता रानी को विसाल चुनरी यात्रा निकाली गई। जिसमें 51 मीटर की चुनरी माँ महेश्वरीमढिया माता को चढ़ाई गई शांतिनगर माधवगंज से गाजे बाजे के साथ यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें माँ दुर्गा की विसाल झांकी सजाकर उसमे देवी के नव रूप सब विराजमान हो कर उनकी विधिवत पूजा पंडित जयराम पाठक द्वारा यात्रा के संयोजक अमित गुप्ता और उनकी पूरी टीम से करवाकर यात्रा प्रारम्भ हुई
इस बार मातृसक्ति महिलाओं कन्याओ ने भी खूब बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया यात्रा में कलस लेकर माता की चुनरी के साथ माँ के भजन गाती हुई पूरे नगर घूमते हुये हजारों की संख्या में माँ के दरबार महेश्वरी माता मढिया में चुनरी माँ को अर्पित किया । और माहेश्वरी माता की विधिवत पूजा
वहाँ के पुजारी धनेश माली और जयराम पाठक ने सम्पन्न कराई इस धार्मिक आयोजन में नगर के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । पूरा नगर माता के जयकारों से गूँज उठा । फिर कन्याओ का विधिवत पूजन अमित गुप्ता,सूर्यप्रताप बुन्देला,अवध तिवारी, ,ऋषि राजा, राजबहादुर सिंह, बाबू सिंह,धीरेंद्र सिंह धीरू राजा,ओम सुक्ला ,शिवम गोस्वामीअमित त्रिवेदी, ,सोमूराजा, महेंद्र रैकवार, , नितिन पाण्डे, सोलू पांडेय, नितिन सोनी, रिंकू राजा,
भानुप्रताप सिंह, अजय नामदेव,मोनू गुप्ता अग्रहरि, रोहित गुप्ता, लल्लू गुप्ता,आदि सैकड़ो युवाओ ने माता की विधिवत पूजा अर्चना की और कन्याओ को दछिना प्रदान की और सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

अजयगढ़ से जयराम पाठक संवाद न्यूज तहसील प्रतिनिधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here