त्योंथर विश्राम गृह के प्रांगण में मनाया गया कांग्रेस पार्टी का 135वा स्थापना दिवस,संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
309

आजादी की लड़ाई लड़ने बाली और ब्रिटिस सरकार से देश को आजाद कराने बाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ब्लाक से लेकर देश की राजधानी तक आज 28 दिसम्वर को हर्षोल्लास से कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया

गौर तलब है कि 28 दिसम्वर 1885 को कांग्रेस पार्टी का जन्म हुआ था जिसके बैनरतले बालगंगाधर तिलक शुभाषचंद्र बोस जबाहर लाल नेहरू महात्मागांधी आदि नेताओं ने आजादी की लड़ाई लड़ी ,लाखों करोड़ों लोगों ने अपना जीवन आजादी के लिए बलिदान कर दिया , भगत सिंह और खुदी राम बोस जैसे लोगों ने आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गये और फिर एक लम्बे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947को देश आजाद हुआ ।

आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी के संघर्ष नायक पंडित जवाहरलाल नेहरू बने , जिन्हो ने एक स्वर्णिम इतिहास रचा भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया । कांग्रेस पार्टी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने बाले लालबहादुर शास्त्री डाक्टर राजेंद्र प्रसाद जैसे महान नेताओं को देश सेवा के लिए तरास कर समर्पित किया। आज उसी महान पार्टी की स्थापना दिवस त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री रमाशंकर सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में त्योंथर विश्राम गृह के प्रांगण में पार्टी का ध्वज रोहण एवं महात्मागांधी पं जबाहर लाल नेहरू लालबहादुर शास्त्री इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी जी के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।बक्ताओ में कांग्रेस सेवादल के श्री रणबहादुर सिंह श्री शिवरतन नामदेव श्री सनद कुमार मिश्र श्री मधु सूदन सिंह श्री दीपू मदरो श्रीरामचरण साकेत श्रीरामायण सिंह एवं मुख्य अतिथि श्री रमाशंकर सिंह पटेल जी ने सम्वोधित किया सभा की अध्यक्षता श्री लालमणि मिश्रा जी ने किया, सभा का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल हिमांशु धर कुठिला जी ने किया।

शिवरतन नामदेव, उपसम्पादक संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here