नगर परिषद कार्यालय के जस्ट सामने नगर परिषद भवन निर्माण में लगाई जा रही है लोकल रेत

0
48

पटेरा से संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव7566728166

दमोह पटेरा शासन के द्वारा शासकीय भवन निर्माण के लिए लाखों करोड़ों की राशि आवंटित की जाती है ताकि सरकारी भवन अच्छी गुणवत्ता से निर्माण किए जा सके लेकिन दमोह जिले की नगर परिषद पटेरा में नगर परिषद भवन निर्माण कार्य चालू है जिसकी अभी न्यू डाल करके कॉलम भराई चालू है लोग कहते हैं जिस मकान की नींव मजबूत होती है वह मकान बहुत मजबूती से बना होता है लेकिन नगर परिषद पटेरा में नगर परिषद भवन निर्माण में लोकल मिट्टी वाली रेट मिला करके लगाई जा रही है पहले 4 ट्राली लोकल रेत बुलवा करके नीचे डाली उसके ऊपर से एक डंपर महानदी की रेट डाल दी गई जिससे कोई भी देखे तो उसे यह समझ में ना आ सके इसमें रेत कौन सी लगाई जा रही है लेकिन जब उस रेत को कुछ निकाल करके देखा तो नीचे मिट्टी वाली रेत नजर आई और वहां जो मजदूर कार्य कर रहे हैं वह दोनों रेत को मिलाकर के लगाते हैं जब इस प्रकार से लोकल मटेरियल लगाकर के भवन का निर्माण किया जाएगा तो वह भवन कितना मजबूत होगा यह हम और आप सभी जानते हैं

नगर परिषद सीएमओ के कार्यालय के सामने इस प्रकार से बिल्डिंग में मटेरियल लगाया जा रहा है सोचने वाली बात है फिर भी कोई कुछ कहने वाला नहीं है अधिकारी कर्मचारियों के नजरों के सामने लोकल मटेरियल मिलाकर के नगर परिषद भवन निर्माण किया जा रहा है ठेकेदार महोदय के द्वारा ठेकेदार महोदय के द्वारा लोकल की रेत को पहले डलवा दिया फिर उसके ऊपर से महानदी की रेत को डलवा दिया ताकि किसी अधिकारी कर्मचारी की नजर ना पहुंच सके लेकिन उसी रात को जब थोड़ा कॉल करके देखा जाए तो उसके नीचे लोकल रेट भी रखी हुई है वह दोनों मिक्स करके भवन निर्माण में लगाई जा रही

दूसरी बात भवन निर्माण कार्य कोई ठेकेदार जी बना रहे हैं लेकिन न्यू में ही इस तरह से लोकल मटेरियल लगाया जाएगा तो भविष्य में भवन का क्या होगा जब इस संबंध में वहां मौजूद काम करने वाले मौजूद और वहां के लोगों से ठेकेदार से बात करने के लिए नंबर मांगा तो उनके द्वारा नंबर नहीं दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here