दमोह
निस्वार्थ सामाजिक संगठन परिवार द्वारा आज तेंदूखेड़ा जनपद क्षेत्र के ग्राम देवरी लीलाधर में कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा जिसमें निराश्रित, असहाय, विकलांग, विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए संगठन कैसे पहुंचा देवरी लीलाधर निस्वार्थ सामाजिक संगठन द्वारा हमेशा ही निस्वार्थ भावना से हमेशा कार्य करता है फेसबुक के माध्यम से गांव की जागरूक लड़की रूपाली जैन ने संगठन का कार्य देखते हुए मैसेज के माध्यम से 10 जनवरी को संगठन प्रमुख सचिन मोदी से संपर्क किया एवं आग्रह किया कि हमारी ग्राम देवरी लीलाधर में भी बहुत से लोग परेशान हैं आप हमारे ग्राम में कंबल वितरित कीजिए संगठन को सिर्फ अवसर का इंतजार रहता है सभी अतिथियों ने रूपाली जैन का सम्मान किया और संगठन आज पहुंचा देवरी गांव और कंबल वितरित किए जागरूक व्यक्ति अमन सिंह हिनौती 20 कंबल नरेंद्र सिंह सरपंच कुलुवा 10 कंबल राहुल जैन बनवार 30 कंबल विजय जैन पूर्व सरपंच दिनारी 10 कंबल संगठन को देने की घोषणा की सभी का आभार सचिन मोदी द्वारा किया गया उपस्थित रहे उपस्थित रहे गौरव पटेल पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, राघवेंद्र सिंह ऋषि भैया, दृगपाल सिंह, संग्राम सिंह, युवा नेत्री जया ठाकुर, राहुल जैन बनवार, अमन सिंह हिनौती, नरेंद्र सिंह सरपंच, विजय जैन, बड़े राय, तेजगढ़ अनिल जैन धन कुमार विश्वकर्मा, भोजराज जैन, पंकज सोनी, रवि सिंह की उपस्थिति रही
Latest article
निर्वाचन प्रेक्षक के द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण कर दिये...
अजयगढ़ l राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत एवं नगरीय निकायों की प्राधिकृत कर्मचारियों के द्वारा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य उपरान्त...
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने का केस दर्ज करने भाजपा...
अजयगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से खरगोन की घटना के संबंध में ट्वीट किया गया...
ग्राम खोरा में खेत में खुदाई के दौरान निकली हनुमान जी की मूर्ती दर्शन...
अजयगढ़। तहसील के सबसे बड़े ग्राम खोरा में ठाकुरदीन लोध पिता बद्री लोध के खेत में खुदाई के दौरान निकली पुरानी भव्य...