पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी का जन अस्मिता यात्रा कल सिलचट गांव पहुची,गुढ़ से संवाद न्यूज के लिए इन्द्रभान उपाध्याय की रिपोर्ट

0
376

गुढ़ क्षेत्र के ग्राम सिलचट में कल रविवार को लक्ष्मण तिवारी जी का जन अस्मिता यात्रा इस यात्रा में लक्ष्मण तिवारी जी ने कहे समूचे क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के उत्पाद से सभी परेशान हैं सड़कों में आए दिन भीषण हादसा पशुओं के कारण हो रहे हैं किसानों का खेती का रकबा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया किसानों का खेती लाभ का धंधा ना बनकर परेशानी का सबब बन रही है विंध्य की बिजली से दिल्ली मेट्रो ट्रेनें चल रही हैं किसानों को पूरी सिंचाई हेतु बिजली उपलब्ध नहीं है इस क्षेत्र का नौजवान पढ़ा-लिखा तबका अन्य राज्यों में रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करता जा रहा है जबकि बिना क्षेत्र में अनेक रत्नों का भंडार होने के कारण रोजगार के असीम साधनों के बावजूद अब तक जो रोजगार स्थानीय उद्योगों में है विंध्य मध्य प्रदेश के लोगों को अधिक तादाद में बेरोजगार पा रहे हैं केवल झूठी घोषणाओं तक सरकारी अपना वोट बैंक बनाने अमादा है इसलिए हमारा विंध्य प्रदेश पुनः वापस बनाओ का यह जन आंदोलन अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। इस यात्रा में मुख्य रूप से श्री लक्ष्मण तिवारी जी कामरेड लाल मणि त्रिपाठी अशोक पांडे राम लाल चतुर्वेदी अखिलेश चतुर्वेदी जितेंद्र चतुर्वेदी शिवेश चतुर्वेदी दुर्गा पांडे दिनेश तिवारी दीपक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

इन्द्रभान उपाध्याय, संवाद न्यूज गुढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here