बालाजी युवा संगठन गुनौर द्वारा बृहद वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, गुनौर से संवाद न्यूज के लिए बेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

0
232

बालाजी युवा संगठन गुनौर के तत्वावधान में बृहद वृक्षारोपण एवं सम्मान समरोह सम्पन्न

बालाजी युवा संगठन अध्यक्ष पंडित श्रवण तिवारी ने नगर को स्वच्छ बनाने एवं प्रकृति को बचाकर सजाने संवारने की अनूठी पहल

मुख्य अतिथि कुंवर शिवजीत सिंह भैया राजा की अगुवाई स्वागत मैं सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दीपक तिवारी पन्ना ने भी विशाल बाइक रैली मैं शामिल होकर राम जानकी मंदिर पड़ेरी से स्वच्छता कार्यक्रम का किया आगाज

पडेरी से लेकर संपूर्ण गुनौर के मुख्य सड़क मार्ग में जगह-जगह डस्टबिन रखवा कर संगठन ने चलाया स्वच्छता का अभियान

तेज बारिश के बीच मुख्य अतिथि कुंवर शिव जीत सिंह भैया राजा ने छाता लगाकर संपूर्ण नगर में रखवाये डस्टबिन और थाना तहसील जनपद प्रांगण में किया वृक्षारोपण विधायक प्रतिनिधि गुनौर बाल्मिक बागरी ने बालाजी व संगठन के सामाजिक कार्यों में पूर्णरूपेण सहयोग करने का किया वादा
बालाजी युवा संगठन अध्यक्ष श्रवण तिवारीने की नगर के विशाल तालाब गुरु सागर के गहरीकरण और भव्य सुंदरी करण की मांग, कहां सुंदरीकरण करा कर वाटर फिल्टर प्रोजेक्ट लगाया जाए जिससे समस्त नगर को पानी की कमी ना हो पाए, इसके साथ ही बालाजी मंदिर का विकास के साथ गार्डन और सुंदरीकरण कराया जाए जिससे , आने वाले पर्यटक की संख्या बढ़ सकें, जिससे गुनौर का नाम पन्ना के विशेष नगरों में गिना जाए
गुनौर में 23 सितंबर 2019 सोमवार का दिन गुनौर को साफ स्वच्छ सुंदर एवं प्रकृति को सजाने संवारने के लिए गुनौर के समाजसेवीयुवा संगठन श्री बालाजी युवा संगठन ने नगर स्वच्छता अभियान की मुहिम छेड़ कर संगठन के द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से समाज में जागरूकता की एक अनूठी पहल को इतिहास के पन्नों में लिखा जाए ए कम नहीं है जो सत्यता का प्रमाण देते हुए यथार्थ कर रहा है कि गुनौर के एक छोटे से संगठन ने बहुत कम समय मेंगुनौर के साथ-साथ पूरे पन्ना जिले में एक नई पहचान बनाई है एवं लगातार 3 वर्षों से समाज के प्रति एक नई युवा सोच के साथ सामाजिक जागरूकता एवं सांस्कृतिक धार्मिक कार्यों का जो सराहनीय कार्य किए हैं वह सभी काबिले तारीफ है इसी क्रम में एक बार फिर से गुनौर के समाजसेवी संगठन श्री बालाजी युवा संगठन ने गुनौर नगर साफ स्वच्छ बनाने के लिए एवं प्रकृति को बचाकर प्रकृति को सवारने की अनूठी पहल कर जो स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया है जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम बालाजी संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विशाल बाइक रैली निकालकर राम जानकी मंदिर पडेरी मैं मुख्य अतिथि कुंवर शिवजी सिंह भैया राजा का भव्य स्वागत कर मंदिर में विराजित श्री राम जानकी भगवान की प्रतिमा के समक्ष महंत जी श्री 108 श्री गोपाल दास जी महाराज के सानिध्य में श्री राम जानकी भगवान बालाजी सरकार की स्तुति घंटा घडियालो के सुंदर भजन के साथ बादलों की तेज गड़गड़ाहट तेज बारिश के साथ सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं का उत्साह बड़ा ही सुंदर आकर्षण का केंद्र बना रहा तत्पश्चातमंदिर की स्वच्छता हेतु डस्टबिन रखवा कर वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी पन्ना ने विशाल बाइक रैली के आकर्षण को अपने से दूर नहीं रख पाए और बे कार से उतरकर बाइक रैली में शामिल होकर संगठन के नारे जय बालाजी लगाते हुए नजर आए तत्पश्चात बालाजी संगठन का काफिला पड़ेरी से गुनौर के लिए कूच करते हुए आया और बरसते पानी में मुख्य अतिथि शिवजीत सिंह भैया राजा ने छाता लगाकर विशिष्ट अतिथि दीपक तिवारी पन्नाऔर संगठन अध्यक्ष पंडित श्रवण तिवारी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गुनौर के मुख्य सड़क मार्ग में जगह-जगह डस्टबिन रखवाकर स्वच्छता का अभियान चलाया डीजे की धुन में सैकड़ों बालाजी युवा कार्यकर्ता गीत गाड़ी वाली आया घर से कचडा निकाल गाने की तर्ज पर थिरकते हुए लोगों को नगर स्वच्छता का संदेश देते घर घर पहुंचे तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल जनपद पंचायत प्रांगण में मंचासीन कार्यक्रम के दौरान सभी जनता जनार्दन गणमान्य नागरिक पत्रकार गण शिक्षक गण एवं प्रशासनिक अमला की उपस्थिति में पुनः बालाजी सरकार की प्रतिमा पर महंत गोपाल दास जी के द्वारा तिलक बंधन माल्यार्पण करकार्यक्रम का आरंभ किया गया जिसमें सभी आगंतुक अतिथियों का बालाजी संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत वंदन किया और फिर संगठन अध्यक्ष पंडित श्रवण तिवारी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों संगठन के संस्थापक रूप नारायण द्विवेदी एवं बालाजी संगठन के व्यवस्थापक जगदीश पटेलके साथ मुख्य अतिथि शिवजीत सिंह भैया राजा एवं विधायक प्रतिनिधि बाल्मिक बागरी और विशिष्ट अतिथि दीपक तिवारी पन्ना का स्वागत करते हुए गुनौर के गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक गण पत्रकार गणों का सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान सप्रेम भेंट दी गई एवं इसी दौरान सभी आगंतुक अतिथियों को श्री बाला जी सरकार की स्मृति चिन्ह प्रतिमा सप्रेम भेंट की गई जिसमें सभी ने श्री बालाजी सरकार को प्रणाम करते हुए बाला जी सरकार की जय के उद्घोष के साथ प्राप्त कियाकार्यक्रम के दौरान बालाजी व संगठन अध्यक्ष पंडित श्रवण तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत सीईओ विधायक प्रतिनिधि बाल्मिक बागरी एवं मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि से अपने संगठन के माध्यम से गुनौर के विकास के लिए मांग की गुनौर के ऐतिहासिक विशाल तालाब गुनूसागर का गहरीकरण करवाकर चारों तरफ से बाउंड्री वाल कर के सुंदरीकरण वाटर फिल्टर प्रोजेक्ट लगवा दिया जाए तो संपूर्ण गुनौर श्री साकेत नगर की विकराल पानी की समस्या दूर हो जाएगी दूसरी मांग बालाजी सरकार प्रांगण में स्थित तालाब का गहरीकरण कर सुंदरीकरण करवाने से सुंदर गार्डन बन जाए जिसकी सुंदरता से गुनौर को पर्यटक स्थल का दर्जा प्राप्त हो सके इस प्राचीन धरोहर धार्मिक संप्रदायों को बचाया जाए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवजीत सिंह भैया राजा ने अपने उद्बोधन में संगठन के द्वारा किए गए सामाजिक नेक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते कार्यक्रम के उपरांत जनपद सीईओ के साथ जनपद प्रांगण में वृक्षारोपण किया फिर तहसील प्रांगण में तहसीलदार के साथ वृक्षारोपण कर थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर ने भी थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का स्वागत किया और इसके बाद मुख्य अतिथि शिवजीत सिंह भैया राजा ने श्री बालाजी अकैडमी का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं संगठन अध्यक्ष पंडित श्रवण तिवारी की सराहना की ,गरीब आर्थिक रूप से पिछड़े हुए छात्रों को निशुल्क शिक्षा की अनूठी पहल का प्रयास सराहनीय है । कार्यक्रम में हमारे विशेष अतिथि के रूप में देवेंद्र नगर से पधारे बाल्मीकि बागरी , हाकिम सिंह बुंदेला, अबरार मोहम्मद , आजाद मोहम्मद ,मोहित रावत ,रमन दीक्षित ,आकाश पाराशर स्वतंत्र अवस्थी सौरभ पटेरिया जी, पत्रकार एसपी खरे सचिन खरे अशोक विश्वकर्मा दिनेश पांडे !कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाजी युवा संगठन के अध्यक्ष पंडित श्रवण तिवारी द्वारा की गई! कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुनौर से मुख्य रूप से हमारे पंडित रामेश्वर गर्ग , मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओपी अस्थाना , पड़री महंत गोपाल दास महाराज , पंडित राधिका प्रसाद तिवारी ,भोपाल सिंह , जय नरेश शास्त्री , संजय तिवारी, कुलदीप सिंह , महिला नेत्री कंठी बाई , उपाध्याय एवं अंगद प्रजापति के साथ पत्रकार गणों में बृजेंद्र चतुर्वेदी ,श्रीकांत तिवारी ,राजेंद्र चौबे, भरत नरेश गर्ग, राकेश लखेरा, श वेद प्रकाश तिवारी, पंकज मिश्रा, शिक्षकों में विनय पांडे , सौमित्र मिश्रा , अमित राम त्रिपाठी जी और नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ संगीत प्रोग्राम के साथ कार्यक्रम का समा बांधे रखने के लिए वरिष्ठ संगीतकार डॉक्टर राजा जी जगत राज सिंह राजपूत और गुनौर क्षेत्र के लोकगीत कलाकार बबलू मिश्रा की उपस्थिति रही । बालाजी युवा संगठन का संपूर्ण कार्यक्रम बालाजी युवा संगठन के संस्थापक पंडित रूप नारायण दुबे एवं व्यवस्थापक जगदीश पटेल की उपस्थिति में संपन्न रहा!!! कार्यक्रम में तहसीलदार महोदय और थाना प्रभारी गुनौर का भी अभूतपूर्व सहयोग रहा, जिन्हें संगठन द्वारा सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए
मुख्य अतिथि कुवर शिवजीत सिंह जी अपने उद्बोधन में संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि आज तक मैंने इस तरह का जागरूकता अभियान नहीं देखा और ना ही मैंने देखा है खूब संगठन बने और नेता बने, जनता को कोई सहयोग नहीं करता और ना ही इस तरह से जनता की और अपने क्षेत्र की चिंता करता, जो बालाजी युवा संगठन ने किया है बालाजी युवा संगठन ने जगह-जगह डस्टबिन बांट कर अपने दुकान तथा घर के आसपास का कचरा उसमें डाल कर और आसपास की सफाई और स्वच्छता पर जागरूकता फैलाई है यह मेरे जीवन का पहला कार्यक्रम है, उन्होंने कहा यह सा संगठन पूरे प्रदेश स्तर में खेलना चाहिए और इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम और गतिविधियां होते रहने चाहिए उन्होंने कहा इस संगठन को मेरा और मुझसे जो सहयोग बनेगा उसके लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा,इसके बाद विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय दीपक तिवारी जी ने ऐसे वक्तव्य दिए जिससे युवाओं की रगों में खून दौड़ गया, उन्होंने इस तरह के कार्य करने और सोच के लिए समस्त बालाजी युवा संगठन का आभार व्यक्त किया और कहां की आज मुझे बड़ा गर्व हो रहा है कि मैं ऐसे पुण्य कार्य मैं मुझे शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी,श्री रामेश्वर गर्ग जी श्री, श्री एसपी सिंह, कुलदीप सिंह , सचिन खरे, जय नरेश शास्त्री राधिका प्रसाद तिवारी , बृजेंद्र चतुर्वेदी ने भी अपने अपनों को अपने अपने उद्बोधन दिए कार्यक्रम को पूर्णरूपेण सफल बनाने में अमित पांडे किशोर सिंह यादव अवधेश शर्मा अमित खरे कुलदीप तिवारी,धीरज गुप्ता श्री अनुज पांडे शिवा पांडे, संजय पांडे, योगेश पांडे,नितिन पांडे ईश्वर पटेल प्रितपाल पटेल सत्यम दुबे श्री् संदीप द्विवेदी जी श्री धीरज द्विवेदी जी श्री बसंत लाल चौधरी राजकुमार चौधरी रमाकांत चौधरी जगदीश चौधरी रज्जू चौधरी जितेंद्र चौधरी अंकित सेठियाश्री संतराम पटेल जी श्री श्री जय मिश्रा जी श्री गोलू राजा जी श्री कुलदीप मिश्रा जी श्री विजय मिश्रा जी श्री आनंद मिश्रा जी , श्री शिव नामदेव जी श्री जगत राज सिंह जी श्री् जंग बहादुर सिंह जी श्री बबलू मिश्रा जी श्री अजय चंद पुरिया जी श्री आकाश चंद पुरिया जी श्री बाबा जी,ध्रुवतिवारी रिंकू दुबे दी मोनू तिवारी श्री अमन तिवारी सोहेल खान संदीप बाल्मीकि अमर बाल्मीकि नरेंद्र बाल्मीकि सचिन पांडे विवेक वर्मा , श्री राम चंद्र सिंह जी,श्री सुरेंद्र नामदेव जितेन विश्वकर्मा अंकित नामदेवश्री संदीप घाट सिमरिया, श्री अजय अहिरवार,श्री दीपू पटेल श्री छोटू पटेल , सूर्या शर्मा, श्री गिरधारी चौधरी जी श्री लटकन या चौधरी श्री विजय चौधरी श्री नारायण चौधरी अभिमन्यु चौधरी हीरेंद्र चौधरी,मिशन 100 करोड़ संस्था से श्री राज पटेल श्री बृजभान पटेल पटेल सहित सभी बयां बालाजी युवा संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सभी का अकल्पनीय सहयोग रहा
गुनौर से संवाद न्यूज के लिए बेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here