सड़क का जलभराव आमजनों को कर रहा परेशान, अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
102

बीच सड़क मे पानी भरने से जनमानस परेशान, मामला अजयगढ़ ब्लाक का

शहपुरा रोड और और सिंहपुर रोड के बीच में भरा पानी सालों से भर रहा पानी कोई भी नहीं सुनने वाला । टिकुरिहा ग्राम में तिराहे में शहपुरा रोड के बीचों बीच भरा पानी सिंहपुर रोड मेन रोड में भी भरा पानी प्रसासन की अनदेखी से सालो से रोड में भरता है पानी लोगों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहाँ के रहवासी भी रोड जाम होने से निकलने में परेशान होते है बच्चे भी स्कूल जाते है पर पानी भरा होने से उनके कपड़े बस्ता आदि खराब हो जाते है और उन्हें स्कूल उसी तरह जाना पड़ता है
अगर इसका जल्द समाधान नहीं होता तो गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जायेगा

अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here