हिंडोरिया में बिजली करंट से मृत महिला की लाश को रखकर किया गया आंदोलन प्रशासन के आश्वासन के बाद अंततः आंदोलन हुआ समाप्त दमोह से अभिषेक राजपूत

0
112

प्रशासन के आश्वासन के बाद अंततः आंदोलन हुआ समाप्त

दमोह हिण्डोरिया:- बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मृत हुई एक महिला की लाश को रखकर उनके परिजनों एवं वार्ड वासियों द्वारा दमोह पटेरा मार्ग पर हिंडोरिया चौराहे पर आंदोलन किया गया आंदोलन के चलते हिंडोरिया में चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई शासन प्रशासन के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा मुख्य सड़क पर दोपहर 2 बजे से जारी आंदोलन लगभग 8:30 बजे समाप्त हुआ
विदित हो कि 27 नवंबर कि सुबह लगभग 10 – 11 बजे बिजली विभाग की महीनों से क्षतिग्रस्त पडी़ केबिल लाईन की चपेट मे आने से बड़ी सेर वार्ड नं.15 निवासी माया रानी पटेल पति रामदास पटेल उम्र 30 वर्ष की विद्युत करंट से मौत हो गई जिसको लेकर आक्रोशित परिजनों एवं बार्ड वासियो द्वारा हिंडोरिया थाने में ज्ञापन देने के साथ-साथ स्थानीय बस स्टैंड चौगड्डा चौराहे पर अहिंसात्मक ढंग से लाश रखकर आंदोलन किया गया जिसके चलते हिंडोरिया में दमोह पटेरा सड़क पर भारी जाम की स्थिति दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ हो गई जो रात्री आठ बजे तक बनी रही अंत में शासन प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भारी कोशिश के बाद कलेक्टर दमोह को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मृतक के परिजनों को ₹50 लाख का मुआवजा, मृतक के परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में नियुक्ति बिजली विभाग के जेई एवं लाइनमैन को सस्पेंड कर उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई इस मौके पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम श्री मरकाम एवं एसपी के नाम ज्ञापन प्रतिलिपी एसडीओपी श्री शुक्ला दको दिया गया ज्ञापन ज्ञापन पश्चात आंदोलनकारी एवं मृतका के परिवार जन लाश को अपने घर ले गए जिसका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा ज्ञापन में मांग पूर्ति के अभाव में बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है यहां यह विदित हो कि बिजली विभाग के द्वारा निश्चित ही नगर में युद्ध स्तर पर लापरवाही बरती जा रही हैं जिसका परिणाम आज सामने आया इसलिए बिजली विभाग को इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here