अजयगढ़ में विजयादशमी पर्व धूमधाम से सम्पन्न
अजयगढ़ विजयादशमी दसहरा के उपलक्ष्य में बुराई पर अच्छाई की जीत पर रावण दहन किया गया
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम सेवा समिति के तत्वावधान में विशाल जुलूस पुरानी तहसील
से प्रारम्भ हुआ
जिसमें श्री राम दरबार की झाँकी, फिर माता काली जी की सवारी और समस्त दुर्गा पांडालों की झाकियां सम्मिलित होकर के गाजे बाजे के साथ प्रारम्भ हुई
आगे आगे घोड़े, बैंड, डीजे ,रावण, मेघनाथ, कुंभकरण,
भी आकर्षण का केंद्र रहे और बाहर से आये कलाकारों द्वारा भी
जुलूस में अपना जलवा बिखेरा दुलदुल घोड़ी का भी अपना अलग अंदाज दिखा दुर्गा पांडालों के युवा भी अपनी माता रानी के सामने थिरकते हुये पूरे नगर में जय श्री राम के उदघोष करते हुये दसहरा मैदान की ओर प्रस्थान किया । वहाँ पहुँचने पर श्री रामदरबार का स्वागत वन्दन अभिनंदन बड़े ही उत्साह से किया गया ।फिर उनको मंच में विराजमान किया गया और उनकी पूजा मंचासीन अतिथियों ने बड़े ही भक्ति भाव से की गई
उसके बाद पुरुस्कार वितरण सभी दुर्गा पांडालों को दिये गए
अतिथियों में श्री भरत मिलन पाण्डेय जनपद अध्यछ, श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,श्री दिनेश अरजरिया जी,हीरालाल गुप्ता, जगदीश पाठक, प्रमोद तिवारी,जनमेजय अरजरिया, राजू सुल्लेरे, प्रेमकुमार पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार रिजवानखान,रमेश पीढियां , महेंद्र गुप्ता,राजकुमार खटीक, जयराम पाठक,और भी सभी सम्मानीय मंचासीन अतिथियों ने पुरुस्कार वितरण किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री संजय सुल्लेरे, और, श्री जनमेजय अरजरिया जी ने किया
बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिये एस डी ओपी श्री इसरार मंसूरी, और थाना प्रभारी जी का भी सम्मान किया गया,प्रसासनिक व्यवस्था के लिये, श्री सुरेश गुप्ता जी एस डी एम, और प्रभारी तहसीलदार श्री गौतम जी को दिया गया, नगर परिषद के सी एम ओ, श्री तिवारी जी को बेहतर व्यवस्था के लिये, और श्री राम सेवा समिति के संचालक श्री संजय सुल्लेरे जी का भी सम्मान सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा किया गया
इसके बाद श्री भगवान रामचन्द्र जी घोड़े पर सवार होकर धनुष बाण लेकर रावण का वध करने के लिये चले चारों ओर जय श्रीराम का उदघोष होने लगा और जैसे ही भगवान श्री राम ने बाण चलाया और रावण धू धू के जलने लगा ।
बुराई पर अच्छाई की जीत हुई
श्री राम सेवा समिति के संचालक श्री संजय सुल्लेरे जी बड़े ही उत्साह से वर्सो से अपना तन मन धन लगा कर अपने सभी सहयोगियों के साथ पूरी व्यवस्था बेहतर ढंग से करते चले आ रहे है
पुलिस व्यवस्था भी श्री इसरार मंसूरी एस,डी, ओपी जी, और थाना प्रभारी जी,एस, डी, एम,श्री सुरेश गुप्ता जी, प्रभारी तहसीलदार श्री गौतम जी, नगर परिषद c,m,oश्री तिवारी जी सभी की भूमिका सराहनीय रही।
अजयगढ़ से संवाद न्यूज तहसील प्रतिनिधि अजयगढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश