अपने दुर्दशा पर आंशू बहाता कटरा बाजार,धूल और डस्ट से लोगों का जीना हुई दुष्वार,संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की विशेष रिर्पोट

ब्रेकिंग न्यूज

0
184

अपने दुर्भाग्य पर आंशू बहाता कटरा बजार

सरकार बदली पर नही बदली कटरा की सूरत

न सडक,न पानी,न कोई खेवन हार

कटरा- राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बसा कटरा बजार आज अपने दुर्भाग्य पर आंसू बहा रहा है,जहा एक ओर इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे अन्य बजार चहुमुखी विकास कर रहे है वहा के रह वासियो को सभी मुलभुत सुविधाये उपलब्ध हो रही है,वही कटरा बजार अपने दुर्भाग्य पर आंसू बहा रहा है,कटरा बजार की सडक विगत कई सालो से अत्यन्त दयनीय स्थिति मे है,पहले तो कुछ गिट्टी और मिट्टी डालकर चलने लायक बना दिया जाता था,लेकिन बायपास बन जाने के बाद घुमा से लेकर कलवारी तक जहॉ से बायपास शुरु होता है और जहॉ खत्म होता है,सडक मे इतने बडे-बडे गड्डे हो गये हैकि सवारी वाहन बसे भी अब बजार मे नही आती जिस कारण यहॉ से यात्रा करने वाले लोगो एवं व्यापारियो को भारी परेशानियो का सामना करना पड रहा है, दिन मे तो कुछ बसे आती है लेकिन शाम ढलते ही बायपास पकड लेती जिस कारण बूढे और बिमार लोगो को भारी परेषानी उठानी पडती,सवारी पाहनो का बजार मे ना आने के चलते आये दिन यात्रियो और बस कन्डेक्टरो से तू-तू,मै-मै, होती है,कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है बजार से बायपास को जोडने वाली प्रधानमंत्री रोड भी गढ्ढो मे तब्दील हो चुकी कटरा बजार की सडक सम्बन्धी समस्या के निदान के लिए आनलाइन शिकायत भी की गईलेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है,चुनाव के समय पूर्व सांसद और वर्तमान श्री जनार्दन मिश्रा जी यहां की जनता से बोलकर गए थे कि चुनाव हो जाने दो, अगर सडक चुनाव के बाद दस दिन मे नही बनेगी तो मै आकर धरने पर बैठ जाउगा लेकिन चुनाव जीतने के बाद ना ही क्षेत्रीय विधायक, ना ही सासंद महोदय कटरा की सडक की चर्चा करते है,विधायक,ससंद भाजपा के है और सरकार काग्रेंस की,कटरा के विकास के लिए कोई भी कुछ करने को तैयार नही है ऐसा लगता है कटरा बजार का कोई खेवनहार नही है,कटरा बजार मे लगभग 25 वर्ष पहले नल-जल योजना चालू हुई थी,जिसकी पाइप लाईन पुरानी होने के कारण कई जगह से टुट गई जिसके चलते पांइपो मे मिट्टी और कचडा भर गया है।सभी पाइप लाईन चोक हो गई है,जिससे कटरा रहवासियो को पानी नही मिल पा रहा है,कटरा सरपंच उक्त समस्या के समाधान के लिए पी,एच,ई, त्योथर तथा कलेक्टर रीवा को कई बार आवेदन दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई,कटरा सरपंच का कहना है कि लोग आनलाईन शिकायत करते है और हमारे घर आकर गाली-गालौज भी करते है,लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नही है,यहॉ पर एक स्वास्थ्य केन्द्र है जिसमे डॉक्टर और स्टाफ नही है,जिस कारण कटरा से लगभग 20 ग्राम पचांयतो के लोगो को स्वास्थ्य लाभ के लिए 20 किलोमीटर दुर जाना पडता है,लोगो ने सोचा था कि हो सकता है कि सरकार बदल गई है तो कुछ विकास होगा किन्तु दुर्भाग्य कटरा बजार का कि दिनो दिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है,जिला प्रशासन से कटरा की जनता मांग करती है कि कटरा बजार की सडक अविलम्ब बनवाई जाए एवं नल-जल योजना की पाइप को बदला जाये,जिससे कटरा के रहवासियो को पानी मिल सके एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र कटरा मे डॉक्टर और स्टाफ ही तैनाती की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here