अमानगंज पहुंची खजुराहो सांसद बीडी शर्मा की गांधी संकल्प यात्रा,उमड़ा भारी जन सैलाब, अमानगंज से संवाद न्यूज ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज

0
332

अमानगंज पहुंची खजुराहो सांसद की गांधी संकल्प यात्रा,स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत

खजुराहो सांसद बीड़ी शर्मा की की संकल्प यात्रा कटनी शाहनगर होते हुए पहुची आमानगंज पन्ना इस संकल्प यात्रा में पन्ना जिले कद्दावर भाजपा नेताओं ने भी शिरकत की इस स्कल्प यात्रा का सर्वप्रथम पड़ाव बना नगर आमानगंज का गांधी चौक जहां इस यात्रा का भाजपाइयों का खूब समर्थन मिला और सांसाद महोदय का स्वागत ढोल नगाड़ों से किया गया इस बीच माननीय सांसद जी ने फुहारा चोक स्थित महातमा ग़ांधी जी की प्रतिमा पर रोरी तिलक लगा कर बन्दन किया ठीक इसके बाद यात्रा का दूसरा पड़ाव नगर आमानगंज के ही बार्ड नम्बर 3 जिसमे अधिकांश रहबासी मजदूरी के कार्य मे संलग्न है आपने उनके बीच आम सभा रख कर नगर इस बार्ड के लोगो को बताया कि नशा एक अभिशाप है इससे मुक्त रहकर ही जीबन को सफलता के आयामो को पाया जा शकता है और इसके बाद नगर आमानगंज का अग्रणी शिक्षण संस्थान सरस्वती उच्चतर माध्यमिक बिद्यालय में संकल्प यात्रा के चलते बिद्यालय द्वारा यात्रा में शामिल आगन्तुक जनो का स्वागत गीत गा कर स्वागत किया साथ ही ससव बिद्यालय के बच्चों ने आगन्तुक जनों का स्वागत फूल माला से किया और सांसाद जी को बच्चों ने उनकी खुद की बनाई पेंटिंग फ़ोटो भी भेंट की इसके पश्चात सांसाद ने आपने उद्बोधन में कहा की इस यात्रा का उद्देश्य है और बिद्यालय परिषर में उपस्थित सभी जनों को संकल्प कराया कि भारत को स्वक्ष बनाएंगे और हर साल एक पेड़ जरूर लगाएंगे इसके बाद सांसद जी नया बस स्टैंड पहुचते है और बस स्टेंड स्थित स्वामी बिबेका नंद जी की मूर्ति पर तिलक रोरी माला अर्पण कर पहुचते है शिबानी लाज जहां भाजपाइयों ने उनका खूब स्वागत किया और इसी बीच मीडिया से मुखपित हुए जिस पर आप ने कहा स्वक्ष भारत समर्द्ध भारत आपकी सरकार आपके द्वार स्कल्प यात्रा का उद्देश्य है आपके बीच जाकर आपके विचारों को जानकर आप के हित के लिए कार्य करना जिसके लिए हम और हमारी बीजेपी सरकार संकल्प बद्ध है ठीक इसके बाद आपकी यात्रा ग्राम घटारी पहुची जहां आपने आम जन संबोधित किया पश्चात ग्राम गोरा में इस मे शामिल सभी कार्य कारताओ के साथ ग्राम गोरा में माननीय लक्ष्मण पाठक जी के यहां सांसद जी सहित सभी जनो ने भोज का आंनद उठाया और इसके बाद आगे गुनौर रबाना हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here