आंगनबाड़ी केंद्रों का सघन जांच अभियान. चालू, संवाद न्यूज के लिये गुढ़ से इन्द्रभान उपाध्याय की रिपोर्ट

0
238

आंगनबाड़ी केन्द्रो मे लापरवाही बर्दास्त नही–रीता द्विवेदी
—————–


चेकिंग के दौरान उमरिहा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र रही बंन्द कार्यकर्ता रही नदारत।
—————–
गौरा आंगनबाड़ी केन्द्र मे बच्चो के जन्म दिवस् एवं हाल जन्मी बालिका का किया गया मान सम्मान।
——————
रीवा जिले के रायपुर कर्चु० कमांक 2 गुढ परियोजना अधिकारी को मिल रही आंगनबाड़ी की लगातार शिकायत को मद्देनजर रखते हुए जहाँ एक ओर आंगनबाडी केन्द्रो मे बालक, बालिकाओं, शिशुओं, सहित गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को बुलवा कर कार्यक्रम के तहत शासन की योजनाओं का लाभ देकर प्रचारित करने मे जुटी हुई है। वही दूसरी ओर कुछ आंगनबाडी केन्द्रो की लापरवाह कार्यकर्ता, व सहायिका नजर को ताक कर बैठी हुई है। और आंगनबाडी केन्द्र बंन्द होने की दशा मे पकडे जाने पर गलत बयान जारी कर रही है।
रायपुर कर्चु० महिलाबाल विकास क्रमांक 2 परियोजना अधिकारी श्रीमती रीता द्विवेदी ने बताया कि आंगन बाडी केन्द्रो की जांच कई दिनों से चल रही है और केन्द्र बंन्द पाये जाने व केन्द्र से कार्यकर्ता व सहायिका नदारत रहने पर कार्यवाही भी की जा रही है।
वही आज सुबह जांच के दौरान उमरिहा मे संचालित मिनी आंगन बाडी केन्द्र बंन्द पायी गई एवं केन्द्र से कार्यकर्ता श्रीमती कमला पाण्डेय नदारत रही जिन्हे आज ही कारण बताओं नोटिस जारी की गई।
तथा इसके बाद आंगनबाड़ी केन्द्र गौरा मे परियोजना अधिकारी रीता जी के मार्ग दर्शन मे बच्चे के जन्म दिवस् एवं हाल ही मे ज़न्मी बालिका का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आंगनबाडी केन्द्र गौरा की कार्यकर्ता व सहायिका का पूरा योगदान रहा कार्यक्रम मे मौजूद किशोरियों द्वारा अनेको प्रकार की रंगोलियां बना कर अनेको प्रकार के खिलौनो से कार्यक्रम को सुसज्जित कर सम्मान के साथ बच्चो के साथ माताओं व सभी का मुह मीठा कराया गया। इस मौके पर कार्यक्रम मे मुख्य रूप से परियोजना अधिकारी श्रीमती रीता द्विवेदी, आंगनबाडी कार्यकर्ता सुधा पटेल, एवं सहायिका सहित गर्भ धात्री महिलाए, बच्चो के माताए व किशोरियो ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान किया।

(इन्द्रभान उपाध्याय)
रिपोर्टर गुढ़


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here