सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनसीएल के आवासीय परिसर में रहने वाला आईसीएच के 22 वर्षीय स्टाफ का घर के अन्दर फांसी पर झूलते मंगलवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई । बताया जा रहा कि अज्ञात कारणों से वाह दोपहर में अपने घर के अंदर फांसी का फंदा बनाकर पंखे पर झूल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एनसीएल मुख्यालय में संचालित इंडियन कॉफी हाउस में कार्य करने वाला राकेश 22 वर्ष ने अपने आवास क्रमांक एचबी-37 के अंदर फांसी पर लटकते मिला । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
