आजादी के अमृत महोत्सव’’ अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन एवं पैरालीगल वालेंटियर के माध्यम से गांव-गांव में हुआ डोर टू डोर कैम्पेन सम्पन्न दमोह से ब्यूरो चीफ अभिषेक राजपूत के साथ संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
153

’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन एवं पैरालीगल वालेंटियर के माध्यम से गांव-गांव में हुआ डोर टू डोर कैम्पेन सम्पन्न

दमोह राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम अंतर्गत आज टिकरी बुजुर्ग, चकन, समन्ना, आमखेड़ा, भदौली में विधिक जागरूकता शिविर‘‘ का आयोजन किया गया ।
ग्राम पंचायत टिकरी बुजुर्ग में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में श्री प्रकाश कुमार उईके प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, श्रीमती गुन्ता डांगे, जिला विधिक सहायता अधिकारी, एवं पैनल लायर्स श्री हेमंत चौरसिया उपस्थित रहे।
शिविर में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुये श्री प्रकाश कुमार उईके द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि यदि थाने में एफआईआर नहीं होती है तो न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत कर सकते हैं, इसके साथ ही श्री उईके द्वारा आर.टीआई0, जनउपयोगी लोक अदालत एवं नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गयी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती गुन्ता डांगे द्वारा एसिड हमले के पीड़ितों के लिये विधिक साक्षरता, निःशुल्क विधिक सहायता, म.प्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, परिवार विवाद समाधान केन्द्र एवं विवाद विहीन ग्राम योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी प्रकार पैनल लायर्स श्री हेमंत चौरसिया द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कानूनी अधिकार एवं घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी दी गयी।
इसी प्रकार ग्राम चकन, ग्राम समन्ना, ग्राम आमखेड़ा एवं ग्राम भदौली में शिविर का आयोजन कर विधिक सहायता अधिकारी एवं पैनल लायर्स द्वारा आमजन को विधिक जानकारी से लाभान्वित किया गया।
उक्त आयोजित शिविरों में लगभग 95 ग्रामीणजन को विधिक जानकारी से जागरूक/लाभान्वित किया गया।
पैरालीगल वालेंटियर श्री महमूद खान द्वारा ग्राम हिनौता, ग्राम पिपरिया टिकरी, ग्राम बांदकपुर, ग्राम बरखेरा, ग्राम छितरा, ग्राम हलगज, ग्राम कूड़ा कुदान, ग्राम मुड़ारी, ग्राम पटी, ग्राम पिपरिया, ग्राम एरोरा, ग्राम जरूआ, ग्राम करैया हजारी तक डोर टू डोर कैम्पेन आयोजित कर निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता योजना, महिलाओं एवं बच्चों के अधिकार, पीड़ित प्रतिकर योजना, जन उपयोगी लोक अदालत से संबंधित पम्पलेट्स वितरित कर लगभग 230 ग्राम वासियों को जागरूक एवं लाभांवित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here