आजादी के 7दशक बीतने के बाद भी पन्ना जिले के गुनौर ब्लाक में झगरा गांव के लोग नहीं देख सके गांव का विकास, अमानगंज से सर्वेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

बड़ी खबर

0
181

राम मंदिर की तरह सड़क बनने की तारीख का इंतजार कर रहे लोग राम मंदिर सुनवाई की तर्ज पर तारीख पर तारीख दे रहे जन प्रीति निधि

मध्य प्रदेश आजाद है और यहां के नेता गजब हैं इतने गजब हैं कि उनको सर झुका कर प्रणाम करने को जी चाहता है जी हां आज हम आपको आजाद भारत के प्रगति सील मध्य प्रदेश की वह तस्वीर दिखा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे । आप खुद ही देखिए किस हीरे की चमक से चाटने वाले पन्ना जिले के गुनौर जनपद अंतर्गत आने वाली गांव जिजगाव पंचायत के झगरा गांव की भयानक तस्वीर इस ग्राम को आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिससे इस ग्राम के अधिकांश लोग बस आठ माह गांव के बाहर ही गुजर बसर करते हैं क्योंकि ग्राम में ना तो सड़क है ना ही पीने के लिए पानी जिससे लोग बाहर जा कर पूजा करते हैं जो लोग गांव में रहते हैं उनके जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं और कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसके प्राण निकल जाते हैं क्योंकि यहां पर गाड़ी बाहन तो जाने में कतराते ही है मगर यहा पर मशीन एवं ट्रैक्टर भी यहां जाने से इंकार कर देते हैं अब आप खुद देख सकते हैं कि ट्रैक्टर किस तरह से छलांग मार रहा है और कैसे बैठे सवाई ट्रैक्टर को धक्का दे रहे हैं
ग्रामीण ने बताया कि हमारे यहां एक बुजुर्ग खत्म हो गए थे जिसकी तेरही के लिए सामान लेने बजार अमानगंज जा रहे हैं जिससे सड़क ना होने से ट्रैक्टर यहां फंस गया वहीं उन्होंने बताया कि 15 दिन से पानी नहीं गिरा फिर भी यह हालत है तो आपको समझ सकते हैं कि जब पानी गिरता है तो यहां से कुछ नहीं निकलता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here