इंदौर से छतरपुर आरही बस रायसेन के पास रीछन नदी मे गिरी,7 मृत,कई घायल,संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट

0
174

इंदौर से छतरपुर आरही बस रायसेन के पहले नदी में गिरी

सात की मौत तीन दर्जन से ज्यादा घायल

इंदौरसे छतरपुर आ रही यात्री बस रायसेन से पहले दरगाह के पास रीछन नदी के पुल से नदी में गिर गई। यह हादसा रात डेढ़ बजे के करीब हुआ। घटना में सात यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है। लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक छतरपुर जा रही बस पुल पर पहुँचने से पहले अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। रात होने की वजह से अधिकतर यात्री नींद में थे। बस के गिरते ही चीखपुकार मच गई। जिसे सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुँच गए। वहीं लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके पश्चात कोतवाली पुलिस, बस व एसडीआरएफ की टीम भी राहत के लिए तत्काल मौके पर पहुँच गई। रात ढाई बजे तक सात यात्रियों के शव नदी में आधी डूबी बस से निकाले जा चुके थे। वहीं 3 दर्जन से ज्यादा घायल यात्रियों को बस से निकालकर इलाज के लिए विभिन्न वाहनों से जिला अस्पताल भेजा जा रहा था। घायलों में कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यहाँ पुलिया के पास एक गड्ढा है, इसमें तेज रफ्तार बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे उफनती हुई नदी में जा गिरी। हादसे में कुछ यात्रियों के पानी में बहने की बात भी सामने आ रही है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच गई थी और तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हादसे में यात्रियों को बचाने के लिए पानी में उतरी रेस्क्यू टीम को अंधेरे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस में फंसे यात्रियों को निकालने में टीम के कुछ सदस्यों को बस की खिड़की के कांच भी लग गए। बस को रस्सी के सहारे खींचकर सीधा किया गया और फिर यात्रियों को रस्सी के जरिए लाइफ जैकेट पहनाकर खींचकर बाहर निकाला गया।

छतरपुर से संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here