गांधी जी की150वीं जयंती के साथ एनसीएल का स्वच्छता ही सेवा अभियान सम्पन्न, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
239

“मां खादी की चादर दे दो मैं गांधी बन जाऊंगा”

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के आयोजन के साथ एनसीएल का ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान संपन्न

“मां खादी की चादर दे दो मैं गांधी बन जाऊंगा,
सभी मित्रों के बीच बैठकर रघुपति राघव गाऊंगा,
कभी किसी से नहीं लडूंगा, कभी किसी से नहीं डरूंगा,
झूठ कभी भी नहीं कहूंगा सदा सत्य की जय बोलूंगा”।

इन शब्दों के साथ ही बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने जैसे ही बापू को याद किया, एनसीएल के जयंत कोयला क्षेत्र के विजय स्टेडियम में मौजूद सभी लोग भाव-विभोर हो उठे। श्री सिन्हा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं और देश के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की 116वीं जयंती के अवसर पर एनसीएल में पिछले 03 हफ्तों से चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर, एनसीएल जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे एवं श्री पी॰ के॰ सिंह और सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, एनसीएल के कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा और उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय एवं श्रीमती नीलू ठाकुर भी बतौर विशिष्ट अतिथि शरीक हुईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमडी श्री सिन्हा ने उपस्थित सभी लोगों से बापू और शास्त्री जी के नैतिक मूल्यों, सादे जीवन, आदर्शों एवं जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर और उन्हें अपने जीवन में अपनाकर उनके सपनों के भारत का निर्माण करने का आह्वान किया।
निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय ने एनसीएल की ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम को सफल बनाने के लिए उससे जुड़े सभी लोगों खासतौर पर स्कूली बच्चों का आभार जताते हुए कहा कि कंपनी गांधी जी दिखाए स्वच्छता के रास्ते पर चलकर उनके स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए लगातार आगे बढ़ रही है।
निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर ने बापू एवं शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण की जो नींव भारत मां के इन दो सपूतों ने रखी थी, उसे साकार करने का दायित्व हम सभी का है।
सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह ने कहा कि यदि हर व्यक्ति स्वयं द्वारा की गई गंदगी मात्र को साफ करते रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब भारत का कोना-कोना स्वच्छ होगा। जेसीसी सदस्य श्री पी॰ के॰ सिंह ने स्वच्छता को एक सतत प्रक्रिया बताते हुए स्वच्छ भारत के निर्माण को सभी लोगों को एक दायित्व के रूप में पूरा करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में एनसीएल परिक्षेत्र के विद्यालयों के स्कूली बच्चों ने स्वच्छता आधारित अपनी मनमोहक सांस्कृतिक एवं लघु नाट्य प्रस्तुतियों से स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने, स्वच्छता को समय देने, हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने, गंदगी न करने एवं न किसी और को करने देने का संकल्प लिया। साथ ही, ‘स्वच्छता ही सेवा’ के दौरान सफाई करने और स्वच्छता जागरूकता फैलाने के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों में समग्र रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए निगाही क्षेत्र को प्रथम पुरस्कार, जयंत क्षेत्र को द्वितीय और ब्लॉक-बी क्षेत्र को तृतीय पुरस्कार दिए गए।.इससे पहले सीएमडी श्री सिन्हा ने विजय स्टेडियम में ही लगाई गई एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के दौरान किए गए स्वच्छता कार्यों को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी का उदघाटन किया। साथ ही, उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ जयंत के अधिकारी गृह परिसर में बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्कूली बच्चों, नगरवासियों और हर आम-खास द्वारा स्वच्छता पर बनाई गई 4000 से अधिक पेंटिंग्स की भव्य गैलरी (चित्रकला प्रदर्शनी) का भ्रमण भी किया और जयंत क्षेत्र आवासीय परिसर में स्कूली बच्चों एवं एनसीएल कर्मियों की एक स्वच्छता जागरूकता रैली की अगुवाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। एनसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं कार्मिक प्रमुख श्री चार्ल्स जुस्टर ने एनसीएल की ‘स्वच्छता ही सेवा’ मुहिम के दौरान किए कंपनी स्तरीय कार्यों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया और महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री प्रियरंजन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों एवं मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष, श्रमिक एवं अधिकारी संघ प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here