उन्नाव रेप पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने रीवा मे कैंडिल मार्च, संवाद न्यूज एम.डी.कमलेश कुशवाहा की विशेष रिपोर्ट

0
258

रीवा में उन्नाव रेप पीड़िता के न्याय हेतु युवा समाजसेवियों द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च

2017 में उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा उन्नाव निर्भया कांड जैसे कृत्य और 2018 में उसके पिता जी की हत्या और अभी उसके पूरे परिवार को ट्रक द्वारा हत्या करा दिया गया जिसमे उसकी चाची , मौसी की मृत्यु हो गई और निर्भया और उसका वकील गंभीर हालत में हॉस्पिटल में है ।
ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को उत्तर प्रदेश सरकार बचाने की भरपूर कोशिश कर रही है

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु युवा समाजसेवियों द्वारा विवेकानंद पार्क से शिल्पी प्लाजा तक कैंडल मार्च निकाला गया


युवा समाजसेवी दिनेश सिंह द्वारा बताया गया कि भाजपा सरकार विधायक को बचाने की कोशिश कर रही हैं जिससे पीड़िता की कही भी सुनवाई नहीं होने से जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं रह गई , अगर आप न्याय की गुहार लगाते हैं तो आपको ही मौत की सजा मिलती हैं साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़िता का क्या कसूर था कि इतनी बड़ी सजा मिली वो तो बस आवाज ही उठाई थी अपने ऊपर हुए अत्याचार की, क्या लोकतंत्र में अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मौत हैं???? समाजसेवियों ने मांग की है कि
1) पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया एवं जेड श्रेणी की सुरक्षा
2)पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी
3) सभी बलात्कारी और हत्या आरोपियों को 15 दिन के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा सजा ए फांसी हो।
जिसमे युवा साथी दिनेश सिंह ओबीसी , पुष्पराज सिंह ,दिनेश डायमंड, धर्मेंद्र पटेल , चद्रशेखर, राजू पटेल, मृगेंद्र पटेल, अशोक, सुनील, अजायब माझी, पिंटू सिंह , कमलेश, सैकड़ों की संख्या में युवा उपास्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here