संविदा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, गुनौर से संवाद न्यूज ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

0
322

संविदा प्रेरक शिक्षक संघ गुनौर ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम गुनौर को सौंपा ज्ञापन

6 वर्ष कार्य करके बाहर हुए प्रेरकों ने बहाल होने की की पुरजोर मांग

कांग्रेस सरकार के वचन पत्र में प्रेरक शिक्षकों की मांग को 3 माह के भीतर पूरा करने का कराया ध्यान आकृष्ट
गुनौर निज प्रतिनिधि:-विदित हो कि आज दिनांक 31/07/  2019 को गुनौर में आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश भोपाल के आवाहन पर मध्य प्रदेश संविदा प्रेरक शिक्षक संघ गुनौर ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री महोदय के नाम एसडीएम गुनौर भूपेंद्र सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार ने चुनावी समर के दौरान अपने वचन पत्र में बिंदु क्रमांक 47.23 में प्रेरक शिक्षकों की मांगों को 3 माह के भीतर निराकरण करने का वचन दिया था जिसका ध्यान आकृष्ट कराते हुए आज गुनौर में प्रेरक शिक्षक संघ ने प्रांतीय आवाहन अनुसार समस्त ब्लॉक इकाई गुनौर की सैकड़ों प्रेरक शिक्षकों ने एकत्रित होकर अनुविभाग कार्यालय पहुंचकर एसडीएम महोदय भूपेंद्र सिंह ठाकुर के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को बताते हुए ज्ञापन सौंपकर प्रेरक शिक्षक संघ जिंदाबाद के नारे लगाए गौरतलब हो कि संविदा प्रेरक शिक्षक संघ ने बताया है कि हम 23000 प्रेरक परिवार ने वचन को प्राथमिकता से लेकर विधान सभा निर्वाचन में पूरा सहयोग किया है हम 23000 बेरोजगार हुए  लाखों प्रेरक परिवार सदस्यों की पीड़ा को संज्ञान में रखकर हम गरीब लगभग 6 वर्षों से सेवारत रहे जो आज हमें बाहर का रास्ता दिखा दिया है समस्त प्रेरक संघ ने प्रदेश में बैठी कमलनाथ सरकार से थोड़ा कार में लेने बहाली की पुरजोर मांग की है ज्ञापन देने वालों में सुदामा प्रसाद  (ब्लॉक अध्यक्ष) सहित अनीता पांडे मनोज अहिरवार महिपाल सिंह( सचिव) पुष्पा देवी वर्मा नीलम सोनी सरोज तिवारी मीना सिंह सिया चरण चौधरी विनीत नामदेव हाकिम सिंह जवाहर लाल सेन सहित सैकड़ों प्रेरक शिक्षक संघ ज्ञापन के दौरान उपस्थित रहा

(गुनौर से संवाद न्यूज ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here