उप स्वास्थ्य केन्द्र सूजी मे खुली किराना की दूकान, पढ़िये पूरी खबर संवाद न्यूज पर पत्रकार रामभिलाष द्विवेदी की रिपोर्ट

0
273

उप स्वास्थ्य केन्द्र सूजी मे खुली किराना की दूकान


➖➖➖➖➖➖
मऊगंज बी०एम०ओ० ने लिया संज्ञान,जारी किया कारण बताओ नोटिस
➖➖➖➖➖➖
मामला रीवा जिले के मऊगंज ब्लाक अंर्तगत ढेरा सेक्टर के उप स्वास्थ्य केन्द्र सूजी का है । मामले की जानकारी देते हुये पत्रकार रामभिलाष द्विवेदी ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र सूजी मे ए०एन०एम० रामकली पटेल लम्बे अर्से से पदस्थ है जो रीवा मे ही रहतीं है ग्रामीणों ने बताया कि यहा पदस्थ नर्स कभी ड्यूटी पर नही आती हैं जब कभी शासन के टीकाकरण आदि का कार्य होता है तो उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र मे पदस्थ नर्स के पति आ कर ड्यूटी पूरी कर जाते हैं। लिहाजा लावारिस हाहत मे पड़े उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का स्थानीय व्यक्ति ने उपयोग करते हुये उसमे किरीना दुकान संचालित कर डाली या हो सकता है यह दुकान यहॉ पदस्थ ए०एन०एम० रामकली पटेल व उनके पति के संरक्षण मे चलता हो यह तो विभाग ही जाने, बहरहार क्षेत्र मे सरकारी येजनाओ का लाभ कितनी तत्परता से आमजन मानस तक पहुच रहा है यह तो उक्त तस्वीर से ही पता चल जाता है और जहॉ तक स्वास्थ्य विभाग की बात है तो सर्व विदित है कि क्षेत्र मे जितने भी प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्र है सभी मे कोरम पूर्ती हेतु पदस्थापना किसी न किसी की है जरूर परन्तु स्थल निरीक्षण पर कोई नही मिलता । स्वास्थ्य विभाग का यह चलन पुराना हो चला है जिसे सुधार पाना शायद सरकार के भी बस की बात नही रह गई है।

उप स्वास्थ्य केन्द्र सूजी के मामले मे बी०एम०ओ० सुरू की कार्यवाही

उप स्वास्थ्य केन्द्र सूजी के भवन मे किराना दुकान संचालित होने की बात मऊगंज बी०एम०ओ० डा० प्रद्दुमन शुक्ल को पता चली तो उन्होने तत्काल वहॉ पदस्थ ए०एन०एम० रामकली पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिवस मे जबाब मॉगा है। जहॉ एक ओर बी०एम०ओ० मऊगंज द्वारा तात्कालिक रूप से उठाये गये कदम की क्षेत्रीय जनता ने प्रशंसा की है तो वहीं दूसरी ओर देखने बाली बात तो यह है कि रीवा जिले के स्वास्थ्य अमले मे रसूखदारी के दबाव मे कही यह मामल भी केवल नोटिस और जबाब मे ही निपट जायगा या फिर वास्तविक रूप से स्वच्छ एवं जनता के हित मे प्रशासनिक तत्परता को मजबूत बनाने के लिये उप स्वास्थ्य केन्द्र सूजी सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रो की भी तस्वीर बदलेगी यह भविष्य के गर्दिश में है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here