24 घंटे मे गिरफ्तार हुये हत्यारे, सलेहा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, संवाद न्यूज. के लिये पत्रकार आर०पी०बर्मन की रिपोर्ट

0
268

24 घंटे मे हत्या के आरोपी गिरफ्तार, सलेहा पुलिस को मिली बड़ी  कामयाबी, सलेहा से पत्रकार आर०पी० बर्मन की रिपोर्ट

थाना सलेहा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घण्टे में हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

*सलेहा न्यूज :-* थाना सलेहा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिकौरा में दिनांक 11.06.2019 – 12.06.2019 की दरम्यानी रात्रि को ग्राम बिकौरा निवासी दयाराम आदिवासी पिता बन्धेजा आदिवासी उम्र 45 साल की हत्या रात में चारपाई पर लेटे समय कुल्हाड़ी मारकर कर दी गई थी । म्रतक का घटना के दिन ही गाँव के लाल्ले आदिवासी निवासी बिकौरा से मामूली विवाद हो गया था । थाना सलेहा मे फरियादी कोमल आदिवासी निवासी बिकौरा की रिपोर्ट पर संदेही लाल्ले आदिवासी निवासी बिकौरा के विरुद्ध अपराध क्र 154/19 धारा 302 भा द वि पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी, अति पुलिस अधी. बी.के.सिह परिहार एवं एसडीओपी गुनौर अभिमन्यु मिश्रा द्वारा घटना को गंभीरता से देखते हुए थाना प्रभारी सलेहा निरंकार सिह परिहार को तत्काल टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया ।
थाना प्रभारी सलेहा निरंकार सिह परिहार द्वारा टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए जगह जगह पर मुखबिर तैनात किए गए जो आरोपी लाल्ले उर्फ वकील पिता हरभजन आदिवासी उम्र 55 साल निवासी बिकौरा का दिनाक 13.06.2019 के सुबह करीब 09.50 बजे ग्राम बिकौरा में केन नदी के किनारे पेड़ के नीचे बैठा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर दस्तयाब किया गया एवं मौके पर पूँछताछ की गई जिसने दयाराम को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना कबूल किया । आरोपी से मुताबिक मेमोरैण्डम के घटना मे प्रयुक्त रक्त रंजिश कुल्हाड़ी एवं आरोपी के खून लगे कपड़े मौके से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । एवं आरोपी को माननीय न्यायालय जेआर पर पेश करने की कार्यवाही की जा रही है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा निरंकार सिंह परिहार, सउनि शिवमणि शुक्ला, प्रआर 357 भूपेन्द्र सिह, प्रआर 110 रामरूप पाठक, आर 482 फेरन सिह, आर 633 जितेन्द्र सिह, आर 501 भरत पाण्डेय, आर 342 सेवकलाल, आर 635 शिवेन्द्र मिश्रा, चालक आर 09 अशोक सेन की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने पर टीम को इनाम देने की घोषणा की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here