जबेरा -राज्य शासन के निर्देश पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दमोह द्वारा प. दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मजयंती के अवसर पर अंत्योदय और एकात्म मानववाद विषय पर संगोष्ठी का आयोजन मनोरंजन भवन नोहटा में किया गया।
इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक भाव सिंह लोधी एव अध्यक्षता सत्यपाल सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई।इस अवसर पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने अंत्योदय और एकात्म मानववाद विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।मुख्य अथिति के रूप में बोलते हुए भाव सिंह शिक्षक ने कहा गया कि एकात्म मानववाद में व्यक्ति ,परिवार समाज देश और राष्ट्र एक दूसरे के पूरक हैं।विकास,विवेक और संवेदना का सूचकांक है।अनेकता में एकता और विभिन्न रूपों में एकता की अभिव्यक्ति भारतीय संस्कृति की सोच रही है। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सुशील नामदेव, गोपाल सिंह मंडल उपाध्यक्ष,सुशील सिंह घोषी विधायक प्रतिनिधि, मयंक जैन पत्रकार जबेरा ,पुरोषत्तम दुबे ,रूबि राय युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र एवम प्रस्फुटन समितियों के सदस्य,बीएसडब्ल्यू के छात्र , कोरोना वॉलंटियर अभियान से जुड़े वॉलिंटियर उपस्थित रहे। श्रीमती वंदना जैन विकासखंड समन्वयक जबेरा द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया एवम कार्यक्रम का सफल संचालन घनश्याम सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम में परसोत्तम गर्ग,सुरेंद्र लोधी,श्यामलाल सिंह गोटिया,उमेश रजक,दयाराम रैकवार, अजय दुबे,मधुर जैन,सहित बड़ी संख्या में जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।जिन्होंने पूर्व में अपनी सहभागिता दी।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...