सिंगरौली – एनसीएल के निदेशक गुणाधर पाण्डेय के सीने में दर्द होने पर बुधवार की सायं उपचार हेतु दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एनसीएल के निदेशक गुणाधर पांडे के सीने में दर्द की शिकायत पर दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल से एयर एंबुलेंस मंगाया गया। एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली से एंबुलेंस द्वारा म्योरपुर हेलीपैड ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत में उन्हे एयर एंबुलेंस से उपचार हेतु दिल्ली भेजा गया जहां पर मैक्स हॉस्पिटल में उनका जांच एवं इलाज चल रहा है। कोविड-19 का सैंपल भेज कर अन्य रोगों की जांच की जा रही है। आजकल किसी भी अस्पताल में उपचार कराने के दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा सर्वप्रथम कोविड-19 की जांच की जा रही है।

