नगर निगम सिंगरौली को संचालन के लिए हस्तगत किया जयंत स्थित नवीन बस अड्डा
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत समय-समय पर समाज के विकास के लिए जनकल्याणकारी कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में एनसीएल ने जयंत में एक बस स्टैंड का निर्माण कराया है। बुधवार को सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत बने इस बस अड्डे को एनसीएल ने नगर निगम सिंगरौली को हस्तगत किया । इस मौके पर सिंगरौली क्षेत्र के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य, नगर निगम सिंगरौली की ओर से श्री वी बी उपाध्याय, जयंत क्षेत्र की ओर से स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) श्री सफदर खान, स्टाफ अधिकारी(सिविल) श्री पी. के. रॉय, नोडल अधिकारी (सीएसआर) श्री गौरव बाजपेई, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
इस नए बस स्टैंड में सर्व सुविधा युक्त कार्यालय एवं प्रतीक्षालय बने हुए हैं । साथ ही 03 यात्री शेड बनाए गए व यात्रियों की सुविधाओं के लिए 02-02 महिला एवं पुरुष प्रसाधन केंद्र भी निर्मित किए गए हैं। पेय जल सुविधा, 04 दुकानें और एक टैक्सी स्टैंड परिसर जैसी अन्य मूलभूत सुविधाओं से यह बस स्टैंड सुसज्जित है। बस स्टैंड की जल जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ट्यूब वेल भी लगाया गया है।
इस बस स्टैंड के बन जाने से यातायात संचालन में सुगमता होगी एवं दुर्घटनाओं में कमी आएगी ।