एनसीएल मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत हुआ हितग्राही सम्मेलन, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

खास खबर

0
149

एनसीएल में हुआ हितग्राही सम्मेलन का आयोजन

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान स्टेकहोल्डर्स की समस्याएं सुन उनके समाधान के दिए गए निर्देश

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में चल रहे ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के क्रम में मंगलवार को कंपनी मुख्यालय स्थित अधिकारी मनोरंजन गृह में स्टेकहोल्डर्स मीट (हितग्राही सम्मेलन) का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के माध्यम से हितग्राहियों की समस्याओं, सुझावों और विचारों से एनसीएल प्रबंधन अवगत हुआ। सम्मेलन में एनसीएल प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए॰ के॰ सिंह एवं श्री पी॰ के॰ सरकार, महाप्रबंधक (उत्खनन) श्री एस॰ सी॰ वत्स, महाप्रबंधक (सिविल) श्री ए॰ के॰ सिंह, महाप्रबंधक (सीएमसी) श्री मिथिलेश कुमार, महाप्रबंधक (भूमि एवं राजस्व) श्री संजय खरे, महाप्रबंधक (वित्त) श्री शेख शफ़ीकुल्ला और मुख्य प्रबंधक (विजिलेंस) श्री कैलाश जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने भाग लिया और कंपनी प्रबंधन के सामने खुलकर अपनी समस्याएं, सुझाव एवं विचार रखे, जिसका एनसीएल प्रबंधन की ओर से निराकरण किया गया तथा जिन समस्याओं का निपटान तुरंत संभव नहीं हो सका, उनके शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। हितग्राहियों ने एनसीएल द्वारा अपनाई गई आधुनिक तकनीकी आधारित नई ई-टेंडर, ई-प्रोक्योरमेंट और जीईएम पोर्टल प्रक्रिया को अपनाने के लिए एनसीएल प्रबंधन की तारीफ की। उन्होंने नई पद्धति अपनाने से प्रक्रिया पूरी होने में लगने वाले समय में उल्लेखनीय कमी और पारदर्शिता आने के प्रति खुशी भी जताई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के तहत भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एनसीएल द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में मंगलवार को एनसीएल मुख्यालय स्थित केंद्रीय उत्खनन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीईटीआई) में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जबलपुर शाखा से एसपी श्री पी॰ के॰ पांडे ने कंपनी के विभिन्न कोयला क्षेत्रों के महाप्रबंधकों, एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को संबोधित किया। ईमानदारी को परिभाषित करते हुए श्री पांडे ने कहा कि ईमानदारी एक ऐसा गुण है, जो व्यक्ति की नैतिकता एवं मानवीय पहलू को परिलिक्षित करता है। ईमानदारी को एक जीवन शैली के रूप में विकसित करने के लिए उन्होंने इसे बचपन से ही स्कूली शिक्षा के माध्यम से बच्चों को सिखाने के प्रति प्रोत्साहित करने पर ज़ोर दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ाई में मशीनों एवं तकनीकों का प्रयोग एक सीमा तक ही किया जा सकता है और व्यक्ति में नैतिक मूल्यों एवं मानवीयता का समावेश करना भ्रष्टाचार उन्मूलन का सबसे कारगर उपाय है। एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय ने एनसीएल आकर भ्रष्टाचार उन्मूलन से जुड़े अपने बहुमूल्य अनुभवों को कंपनी अधिकारियों के साथ साझा करने के लिए श्री पांडे का आभार जताया और कंपनी अधिकारियों-कर्मचारियों से उनकी दी गई सीख को अपनी पेशेवर एवं व्यक्तिगत जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में निवारक सतर्कता, भ्रष्टाचार उन्मूलन के उपायों, नैतिकता एवं मानवीय मूल्यों के विकास जैसे कई विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here