एनसीएल सिंगरौली ने महिलाओं के जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति किया जागरूक, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज

0
102

एनसीएल महिला कर्मियों को किया जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक

एनसीएल महिला कर्मियों को किया जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) में शुक्रवार को कंपनी की महिला कर्मियों के लिए ‘लाइफ स्टाइल डिसिजेस अवेयरनेस’ प्रोग्राम का आयोजन किया गया। एनएससी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों की 32 संविदा महिला कर्मियों सहित कुल 190 महिला कर्मियों को आधुनिक जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। एनसीएल के मुख्य चिकित्सा सेवाएं (सीएमएस) डॉ॰ एस॰ के॰ भोवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनएससी के पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ॰ एस॰ के॰ गुप्ता ने महिला कर्मियों को आधुनिक जीवनशैली के चलते होने वाली मधुमेह, थायराइड, हृदय रोग, एचआईवी एड्स, अर्थराइटिस एवं अस्थमा जैसी बीमारियों के लक्षणों, उनसे बचने के उपाय एवं उनके उचित इलाज के बारे में विस्तार से समझाया। एनएससी के महिला रोग विभाग की प्रमुख डॉ॰ संगीता प्रसाद ने महिला कर्मियों को महिलाओं में होने वाले कैंसर जैसे- स्तन कैंसर एवं गर्भाशय कैंसर के प्रति जागरूक किया। साथ ही, उन्होंने महिलाओं को मोटापे, ह्रदयघात एवं अवसाद जैसी लाइफ स्टाइल डिसिजेस से जुड़ी अहम जानकारी दी। कार्यक्रम में एनएससी के सीएमओ इंचार्ज डॉ॰ संजीव श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ॰ संगीता तिवारी एवं स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री पी॰ के॰ दूबे सहित एनएससी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here